Congress Rejected Ram Temple Invitation on Anurag Thakur : नई दिल्ली। जहां एक तरफ पूरे देश में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोरो-शोरो से तैयारियां चल रहीं हैं उधर दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी ने राम मंदिर के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है। कांग्रेस ने इसे आरएसएस/भाजपा का कार्यक्रम बताते हुए अयोध्या न जाने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद अब बीजेपी के नेता कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं।
Congress Rejected Ram Temple Invitation on Anurag Thakur : कांग्रेस द्वारा राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “कांग्रेस का चरित्र और चेहरा कभी नहीं बदल सकता…यह वो ही कांग्रेस है जिसने भगवान राम को काल्पनिक बताया था, यह वो ही कांग्रेस है जो बार-बार राम के नाम पर आलोचना करती है…इसमें कुछ भी नया नहीं है…आज जब कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह का बहिष्कार किया है तो साफ दिखता है कि देश की जनता भी आने वाले समय में इनका बहिष्कार करने वाली है…”
#WATCH कांग्रेस द्वारा राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “कांग्रेस का चरित्र और चेहरा कभी नहीं बदल सकता…यह वो ही कांग्रेस है जिसने भगवान राम को काल्पनिक बताया था, यह वो ही कांग्रेस है जो बार-बार राम के नाम पर आलोचना… pic.twitter.com/K2EwKGB7Hw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2024
मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के ‘प्राणप्रतिष्ठा’ समारोह का निमंत्रण अस्वीकार करने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी का भगवान राम विरोधी चेहरा देश के सामने प्रस्तुत हो चुका है। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि सोनिया गांधी के नेतृत्व में जिस पार्टी ने अदालत में दस्तावेज दिया था कि भगवान राम का कोई अस्तित्व नहीं है, उस कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व ने राम मंदिर के ‘प्राणप्रतिष्ठा’ के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया…सोनिया गांधी और कांग्रेस के नेतृत्व में INDI गठबंधन ने बार-बार सनातन धर्म का अपमान किया है। अब INDI गठबंधन के नेताओं द्वारा ‘प्राणप्रतिष्ठा’ के निमंत्रण को अस्वीकार करना उनकी सनातन विरोधी सोच को दर्शाता है…”
#WATCH पटना: मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के ‘प्राणप्रतिष्ठा’ समारोह का निमंत्रण अस्वीकार करने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी का भगवान राम विरोधी चेहरा देश के सामने प्रस्तुत हो चुका है। यह कोई आश्चर्य की… https://t.co/EFGSyQ0x0m pic.twitter.com/LfB8S1GHnN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2024
Follow us on your favorite platform:
रांची में झरने में डूबने से तीन युवकों की मौत
3 hours ago