Congress President Kharge will decide the CM of Karnataka

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे करेंगे कर्नाटक के सीएम का फैसला, विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पास

कांग्रेस विधायक दल ने सर्वसम्मति से कांग्रेस विधायक दल के नेता के चयन को AICC अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्णय पर छोड़ने का फैसला किया है।

Edited By :  
Modified Date: May 14, 2023 / 11:25 PM IST
,
Published Date: May 14, 2023 11:24 pm IST

Congress President Kharge will decide the CM of Karnataka: बेंगलुरू। कांग्रेस विधायक दल ने सर्वसम्मति से कांग्रेस विधायक दल के नेता के चयन को AICC अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्णय पर छोड़ने का फैसला किया है।

इस मामले में कांग्रेस सांसद व नेता के. सी. वेणूगोपाल ने बेंगलुरु में कहा कि विधायकों की राय लेने की प्रक्रिया आज रात ही पूरी कर ली जाएगी। यह एक सर्वसम्मत प्रस्ताव है जिसे सिद्धारमैया जी ने पेश किया और डी.के. शिवकुमार सहित सभी वरिष्ठ नेताओं द्वारा इसका समर्थन किया गया है।

वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल (CLP) की बैठक में दो प्रस्ताव लाए गए जिसमें कर्नाटक की जनता का धन्यवाद किया गया और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस विधायक दल के नेता का चुनाव करेंगे यह कहा गया है।

 
Flowers