कांग्रेस सांसद तन्खा ने केजरीवाल के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा का स्वागत किया |

कांग्रेस सांसद तन्खा ने केजरीवाल के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा का स्वागत किया

कांग्रेस सांसद तन्खा ने केजरीवाल के दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा का स्वागत किया

:   Modified Date:  September 15, 2024 / 04:48 PM IST, Published Date : September 15, 2024/4:48 pm IST

श्रीनगर, 15 सितंबर (भाषा) कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा ने रविवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पद छोड़ने का फैसला सही कदम है, क्योंकि भाजपा द्वारा पैदा की गई परिस्थितियों के कारण वह कुर्सी पर रहकर कुछ हासिल नहीं कर सकते।

तन्खा ने यहां दावा किया, ‘‘वह (केजरीवाल) परेशान थे। उन्हें जबरन जेल में रखा गया था, एजेंसियां ​​उन्हें निकलने नहीं दे रही थीं। उच्चतम न्यायालय से राहत मिलने के बाद ही वह बाहर आए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब तक वह (केजरीवाल) मुख्यमंत्री रहते, तब तक वे (भाजपा) उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर न तो काम करने देते, न ही लंबे समय तक (जेल से) बाहर रहने देते। इसलिए उन्होंने सोचा होगा कि जिस चीज के लिए उन्हें परेशान किया जा रहा है, उसे छोड़ देना चाहिए। मुझे लगता है कि केजरीवाल अपनी विश्वसनीयता बढ़ाना चाहते हैं और भाजपा के खिलाफ लड़ाई को सड़कों पर ले जाना चाहते हैं।’’

इससे पहले, यहां पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस के एकमात्र कश्मीरी पंडित सांसद तन्खा ने कहा कि केवल उनकी पार्टी ने ही ‘‘कश्मीर और कश्मीरियत को सम्मान दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमें इस सम्मान को बनाए रखना है, तो हमें केवल कांग्रेस पार्टी का समर्थन करना होगा।’’

भाषा शफीक नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)