Congress MP Speaks Against Adani Ambani due to they Not Give Money | Adhir Ranjan Chowdhury Exposes Congress

Adhir Ranjan Chowdhury: ‘अडानी-अंबानी पैसे नहीं देते इसलिए कांग्रेस नेता संसद में उनके खिलाफ बोलते हैं’ सोनिया गांधी के करीबी नेता का सनसनीखेज खुलासा

Adhir Ranjan Chowdhury Exposes Congress | 'अडानी-अंबानी पैसे नहीं देते इसलिए कांग्रेस नेता संसद में उनके खिलाफ बोलते हैं'

Edited By :  
Modified Date: May 12, 2024 / 03:25 PM IST
,
Published Date: May 12, 2024 3:25 pm IST

कोलकाता: Adhir Ranjan Chowdhury Exposes Congress लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है और कल चौथे चरण के लिए मतदान किया जाएगा। कल पूरे देश के 10 राज्यों की 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा। दूसरी ओर नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी का दौर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आते ही आरोप प्रत्यारोप का दौर और तेज हो गया है। वहीं, इस बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि ‘कांग्रेस नेता अडानी-अंबानी के खिलाफ संसद में इसलिए बोलते हैं क्योंकि वो हमें पैसे नहीं देते।’ अधीर रंजन चौधरी का ये वीडियो भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शेयर किया है।

Read More: MD Drugs Factory Busted: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 107 करोड़ की MD ड्रग्स फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

Adhir Ranjan Chowdhury Exposes Congress सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि अधीर रंजन चौधरी किसी चैनल को इंटरव्यू दे रहे हैं। इस दौरान पत्रकार ने उनसे अडानी अंबानी पर हमला किए जाने को लेकर सवाल पूछते हैं, जिसके जवाब उन्होंने कहा कि हम संसद में अडानी अंबानी को जरूर भला बुरा कहते हैं क्योंकि वो हमे पैसे नहीं भेजते हैं। अगर वो पैसे भेजते तो हम भी चुप हो जाते। अधीर रंजन की ये बात सुनकर पत्रकार ठहाके मारकर हंसने लगता है। फिर कांग्रेस नेता कहते हैं कि पहले पैसे भेजो तो सही फिर विचार करेंगे।

Read More: PM Modi on Pakistan: पाकिस्तान ढूँढ रहा ‘परमाणु बम’ के लिए ग्राहक, नहीं मिल रहा खरीदार!.. इस नेता के खुलासे ने खोली पड़ोसी मुल्क के हालातों की पोल

दरअसल, पीएम ने हाली ही तेलंगाना में बीजेपी की एक रैली में राहुल गांधी के अंबानी और अडानी जैसे बड़े दिग्गज उद्योगपतियों के बहाने केंद्र को निशाने लेने को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि “मित्रों, आपने देखा होगा कि पिछले पांच साल से कांग्रेस के युवराज (राहुल गांधी) सुबह उठते ही जप करना शुरू कर देते थे। जब से उनका राफेल मामला शांत हुआ है, उन्होंने एक नया राग छेड़ दिया है। पिछले पांच साल से वह पांच उद्योगपतियों का नाम जपते रहे। फिर वो धीरे-धीरे अंबानी-अडानी की बात करने लगे। लेकिन, जब से चुनाव घोषित हुए हैं, उन्होंने अंबानी और अडानी की आलोचना करना बंद कर दिया है। मैं आज तेलंगाना के लोगों से पूछना चाहता हूं कि क्या ये राजकुमार बता सकते हैं कि इस चुनाव के लिए उन्होंने अंबानी-अडानी से कितनी संपत्ति इकट्ठा की है? कितनी बोरी काला धन ले गये हो? क्या कांग्रेस के लिए नोटों से भरी वैन पहुंच गई है? ऐसी क्या बात हुई कि आपने रातों-रात अडानी-अंबानी की आलोचना बंद कर दी? यहाँ निश्चित रूप से कुछ गड़बड़ है।”

Read More: Hangover Kam Karne Ka Tarika : क्या आपकी भी ज्यादा शराब पीने से हो जाती है हालत खराब? इन तरीकों से उतारें हैंगओवर

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers