नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर कथित तौर पर भारी-भरकम नकदी बरामद होने का विषय मंगलवार को लोकसभा में उठाया और इस पर चर्चा की मांग की।
उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया।
ईडन ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है और इससे न्यायपालिका पर लोगों का विश्वास कम होता है।
सांसद ने कहा, ‘‘सदन में इस पर चर्चा होनी चाहिए…यह सुनिश्चित होना चाहिए कि न्यायपालिका में पारदर्शिता हो और आगे ऐसी घटनाएं नहीं हों।’’
विपक्ष के कुछ सदस्यों ने ईडन के साथ इस विषय पर खुद को संबद्ध किया।
लुटियंस दिल्ली इलाके में 14 मार्च को न्यायमूर्ति वर्मा के सरकारी आवास के ‘स्टोर रूम’ में लगी आग को बुझाने के दौरान अग्निशमन कर्मियों और पुलिस कर्मियों को कथित तौर पर नकदी मिली थी।
भारत के प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना ने आग लगने की घटना के बाद नोटों से भरी ‘‘चार से पांच अधजली बोरियां’’ मिलने की घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की है।
हालांकि, न्यायमूर्ति वर्मा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उनके या उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने उनके आवास के स्टोर रूम में कभी कोई नकदी नहीं रखी।
भाषा हक हक वैभव
वैभव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)