Rahul gandhi in ladhak: कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी इन दिनों लद्दाख दौरे पर हैं। आज सुबह वह राइडर लुक में दिखे और पैंगोंग त्सो लेक के लिए रवाना हुए। उनके इस एडवेंचर की कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें राहुल खुद बाइक राइड करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो छअपलोड़ करते हुए लिखा कि “मैं पैंगोंग झील के रास्ते में हूं, जिसके बारे में मेरे पिता कहा करते थे कि यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है।”
Rahul gandhi in ladhak: बता दें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को है। कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी अपने पिता की जयंती पैंगोंग त्सो लेक पर ही मनाएंगे। अनुच्छेद 370 और 35 (ए) समाप्त होने और जम्मू-कश्मीर से अलग होकर नया केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद राहुल की यह पहली लद्दाख यात्रा है। उनकी इस बाइक राइडिग की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लद्दाख के दौरे पर हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, "मैं पैंगोंग झील के रास्ते में हूं, जिसके बारे में मेरे पिता कहा करते थे कि यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है।"@RahulGandhi | @INCIndia | #Ladakh | #RahulGandhi |… pic.twitter.com/yWoJgnJGWC
— IBC24 News (@IBC24News) August 19, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एनआईए ने आतंकी साजिश में शामिल होने के आरोप में…
10 mins ago