कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने प्रधानमंत्री से असम की खनन त्रासदी की एसआईटी जांच कराने की अपील की |

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने प्रधानमंत्री से असम की खनन त्रासदी की एसआईटी जांच कराने की अपील की

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने प्रधानमंत्री से असम की खनन त्रासदी की एसआईटी जांच कराने की अपील की

Edited By :  
Modified Date: January 11, 2025 / 03:48 PM IST
,
Published Date: January 11, 2025 3:48 pm IST

गुवाहाटी, 11जनवरी (भाषा) कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने शनिवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर असम में हुई खनन त्रासदी की एसआईटी (विशेष जांच दल ) से जांच की मांग की है।

असम में इस त्रासदी में एक कोयला खदान में चार मजदूरों की मौत हो गई थी।

गोगोई ने यह भी आरोप लगाया कि इस पूर्वोत्तर राज्य में ‘कानून को कड़ाई से नहीं लागू करने और स्थानीय मिलीभगत’ के कारण ‘अवैध खनन बेरोकटोक जारी है।’

दीमा हसाओ जिले के उमरांगसू में सोमवार को एक कोयला खदान में अचानक पानी भर जाने से नौ मजदूर फंस गए और अब तक चार मजदूरों के शव बरामद किए गये हैं।

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई ने कहा, ‘‘आज बचाव अभियान का छठा दिन है लेकिन दीमा हसाओ में अवैध कोयला खदान में फंसे कोयला खनिकों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। असम में अवैध खनन पर लगाम नहीं लग पा रही है, क्योंकि कानून के कड़ाई से लागू नहीं किये जाने तथा स्थानीय मिलीभगत के कारण इसे बढ़ावा मिल रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर इस त्रासदी की तत्काल एसआईटी जांच कराने की अपील की है। इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। इसके अलावा, सुरक्षा, भ्रष्टाचार और पर्यावरण को होने वाले नुकसान के व्यापक मुद्दों पर भी ध्यान देने की जरूरत है।’’

गोगोई ने कहा कि प्रभावित परिवार इंसाफ के हकदार हैं और ‘हमें बिल्कुल यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।’’

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers