दरअसल, चित्तौड़गढ़ जिले के कांग्रेस नेता और बेगूं से विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि बेटे की नौकरी की गुहार लेकर बिधुड़ी के पास आए एक बुजुर्ग की पगड़ी को उन्होंने लात मारकर उछाल दिया। हालांकि यह वीडियो साल 2021 का बताया जा रहा है और अब सामने आया है। सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहा यह वीडियो बेगूं विधानसभा क्षेत्र में मेनाल के एक गेस्ट हाउस का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग किसान अपने बेटे को नौकरी दिलाने की आस में विधायक बिधूड़ी के पास पहुंचा था। बुजुर्ग ने विधायक राजेंद्र बिधूड़ी को प्रणाम किया और जमीन पर बैठकर अपनी पगड़ी विधायक के पैरों में रख दी। इस दौरान विधायक जी आग बबूला हो गए और उनकी पगड़ी को लात मार दी।
राजस्थान के कांग्रेस विधायक द्वारा राजस्थान की आन-बान-शान ‘पगड़ी’ को इस तरह लात मारकर फेंकना और बुजुर्ग व्यक्ति को इस तरह दुत्कारना कांग्रेस पार्टी के संस्कार और संस्कृति को दर्शाता है।
राहुल गांधी के ‘मोहब्बत की दुकान’ की यही असलियत भी है, ‘ना तो जनता का सम्मान और ना ही… pic.twitter.com/sVKAG75j5e
— Sambit Patra (@sambitswaraj) October 17, 2023
14 नवंबर : बाल दिवस के रूप में मनाया जाता…
2 hours ago