MLA Joginder singh Demands Hafta, Contractor Complaint to Minister

‘कांग्रेस विधायक कर रहे हफ्ता वसूली, मना करने पर देते हैं धमकी’ PWD ठेकेदारों ने राजस्थान के मं​त्री से की शिकायत

'कांग्रेस विधायक कर रहे हफ्ता वसूली, मना करने पर देते हैं धमकी'! Congress MLA Joginder singh Demands Money, Contractor Complaint to Minister

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:01 PM IST
,
Published Date: April 11, 2022 6:14 pm IST

जयपुर: Congress MLA demands Hafta पीडब्ल्यूडी ठेकेदारों ने प्रदेश के विधायकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ठेकेदारों का आरोप है कि इलाके के विधायक उनसे हफ्ता वसूली करते हैं। मामले को लेकर एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मंत्री विश्वेंद्र सिंह, डॉ सुभाष गर्ग, मंत्री भजन लाल से की है। ठेकेदारों ने विधायक जोगिंदर सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें अब तक करोड़ों रुपए का भुगतान किया जा चुका है, लेकिन पैसे देने से मना करने पर वे अब धमकी दे रहे हैं।

Read More: दहेज में नहीं मिली भैंस तो पति ने किया पत्नी का ये हाल, जानकर कांप उठेगी आपकी भी रूह

Congress MLA demands Hafta वहीं ठेकेदारों ने विधायक जोगिंदर सिंह अवाना के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ठेकेदारों ने मंत्री विश्वेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपकर विधायक पर हफ्ता बसूली का आरोप लगाया है। ठेकेदारों ने विधानसभा पर यह भी आरोप लगाया है कि नदबई इलाके में विधायक हर विभाग के कर्मचारियों से हफ्ता बसूली कर रहा है।

Read More: ‘जन्नत’ फिल्म की इस एक्ट्रेस ने फिर ढाया कहर, ब्लैक बिकिनी में समंदर किनारे दिए सिज़लिंग पोज़, वायरल हुई तस्वीरें 

आरोप है कि नदबई विधानसभा में सभी सरकारी विभागों से विधायक लूट कर रहे हैं। ठेकेदारों का कहना है कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी विधायक को रुपये देने से इंकार कर देता है तो उसका तबादला करा दिया जाता है। प्रदर्शनकारियों का कहना है की जब से कांग्रेस सरकार में धड़ेबंदी हुई है तब से कांग्रेस सरकार ने अपने विधायकों को खुली छूट दे रखी है। दरअशल जोगेंद्र सिंह अवाना बसपा की टिकट पर नदबई से विधानसभा चुनाव जीते थे और बाद में वह कांग्रेस सरकार में मिल गए।

Read More: हैकर्स के निशाने पर सरकारी एकाउंट, अब UP Government का ट्विटर एकाउंट हैक 

 
Flowers