जयपुर: केंद्र और राज्य की सरकारों के अथक प्रयास के बावजूद देश के संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। रोजाना देश के अलग-अलग राज्यों से हजारों नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच एक कांग्रेसी विधायक ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर फोन पर सुनाया जाने वाला कोरोना संदेश को बंद करने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि कोरोना संदेश सुन-सुन कर कान पक गए हैं।
दरअसल राजस्थान के कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर मांग की है कि चार महीने से कोरोना संदेश सुन-सुन कर कान पक गए हैं। किसी से बात करने के लिए लंबा इंतजार करना पडता है। लोगों तक कोरोना की जागरुकता का संदेश जो पहुंचना था वह पहुंच चुका है। अब इस इस संदेश की जरूरत नहीं है इसलिए इस संदेश को बंद किया जाए। इस पत्र की कॉपी भरत सिंह ने पीएम मोदी और लोकसभा सचिवालय को भी भेजी है।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही शराब दुकानों को खुलवाने को लेकर विधायक भरत सिंह ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा था। शराब दुकानों को खुलवाने को लेकर भरत सिंह ने हवाला दिया था कि शराब पीने से कोरोना खत्म होगा, इसलिए सरकार को शराब दुकानें खोलने की अनुमति देनी चाहिए। भरत सिंह कोटा जिले की सांगोद विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं और वे राजस्थान के पंचायतीराज मंत्री भी रह चुके हैं।