Congress MLA Bakrid Wishes Controversial Poster: हैदराबाद। तेलंगाना में सत्तारूढ़ कांग्रेस के एक विधायक सोमवार को उस समय विवादों में घिर गए जब उन्होंने सोशल मीडिया पर बकरीद की बधाई देते हुए गाय की ग्राफिक तस्वीर शामिल की, जिसपर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस विधायक कुंबम अनिल कुमार रेड्डी ने बाद में ‘अनजाने में हुई गलती’ के लिए माफी मांगी।
हालांकि पोस्ट को सभी संबंधित सोशल मीडिया मंचों से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टर में बकरी की छवि थी और इसे अब सोशल मीडिया मंच से हटा दिया गया है। भाजपा विधायक राजा सिंह ने रेड्डी द्वारा बकरीद की शुभकामनाओं में गाय की तस्वीर इस्तेमाल करने पर आपत्ति जताते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार जहां भी बनती है, वहां हिंदुओं का अपमान किया जाता है।
Congress MLA Bakrid Wishes Controversial Poster: अनिल कुमार रेड्डी ने बाद में एक वीडियो जारी कर कहा कि वह ‘राम भक्त’ हैं और उन्होंने हमेशा परंपराओं का पालन किया है। उन्होंने कहा कि गलती का पता चलते ही पोस्टर हटा दिया गया। उन्होंने कहा, ‘अगर किसी को ठेस पहुंची है तो हम इसके लिए माफी मांगते हैं। मैं राम भक्त हूं।’
सबरीमला 26 दिसंबर को होगी ‘मंडला पूजा’
8 hours ago