मणिपुर के कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी के प्रदेश दौरे को लेकर चर्चा की |

मणिपुर के कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी के प्रदेश दौरे को लेकर चर्चा की

मणिपुर के कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी के प्रदेश दौरे को लेकर चर्चा की

:   Modified Date:  July 7, 2024 / 03:07 PM IST, Published Date : July 7, 2024/3:07 pm IST

इंफाल, सात जुलाई (भाषा) मणिपुर के कांग्रेस नेताओं ने रविवार को पार्टी के प्रदेश प्रभारी गिरीश चूडांकर के साथ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के राज्य के दौरे को लेकर चर्चा की।

गांधी सोमवार को मणिपुर का दौरा करेंगे और जिरीबाम, चुराचांदपुर तथा इंफाल जिलों में हिंसा प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे। वह राज्य के लोगों के साथ पूरा दिन बिताएंगे।

पार्टी के एक नेता ने बताया कि कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष कैशम मेघचंद्र, कांग्रेस विधायक दल के नेता ओ इबोबी सिंह, राज्य के दो कांग्रेस सांसद- अंगोमचा बिमोल अकोइजम और अल्फ्रेड कन्नगम आर्थर तथा पार्टी के प्रदेश प्रभारी गिरीश चूडांकर रविवार को गांधी के मणिपुर दौरे पर चर्चा के लिए बैठक में शामिल हुए।

कांग्रेस के एक नेता ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, ‘‘गांधी ने मणिपुर का दौरा करने का फैसला किया है, जहां शांति जरूरी है… हम आभारी हैं कि उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के बाद प्रदेश का दौरा करने का फैसला किया।’’

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि गांधी दिल्ली से सिलचर तक विमान से पहुंचेंगे और वहां से जिरीबाम जिला जाएंगे जहां छह जून को हिंसा की हालिया घटना हुई थी।

मेघचंद्र ने कहा, ‘गांधी जिले में कुछ राहत शिविरों का दौरा करेंगे। इसके बाद वह सिलचर हवाई अड्डे लौटेंगे और वहां से इंफाल के लिए उड़ान भरेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘इंफाल पहुंचने के बाद वह चुराचांदपुर जिला जाएंगे जहां वह राहत शिविरों में रह रहे लोगों से बातचीत करेंगे।’

चुराचांदपुर से गांधी सड़क मार्ग से बिष्णुपुर जिले के मोइरंग जाएंगे और कुछ राहत शिविरों का दौरा करेंगे। इसके बाद वह इंफाल लौटेंगे जहां राज्यपाल अनुसुइया उइके से उनकी मुलाकात की योजना बनाई जा रही है।

मेघचंद्र ने कहा, ‘इसके बाद वह राज्य से रवाना हो जाएंगे।’

इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि राहुल गांधी के मणिपुर दौरे के मद्देनजर राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

भाषा

शुभम नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)