नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस के प्रमुख नेताओं ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच जवानों की मौत पर दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में मंगलवार को सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिससे पांच जवानों की मौत हो गई और कई घायल हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक वाहन दुर्घटना में हमारे पांच बहादुर जवानों की शहादत की खबर से बहुत दुख हुआ। हमारे बहादुरों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना।’
उन्होंने कहा, ‘राष्ट्र के प्रति उनके बलिदान और निस्वार्थ सेवा को सलाम करते हैं। हमारी संवेदनाएं घायलों के साथ हैं और हम उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’
राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई जवानों के शहादत की ख़बर बेहद दुखद है।शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के वाहन के खाई में गिरने से कई जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।’
उनका कहना था, ‘हम सब शहीद हुए जवानों और उनके परिवारों के सदैव ऋणी रहेंगे। भावभीनी श्रद्धांजलि।’
भाषा हक संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)