INDIA Live News & Updates 2nd May 2024: जामनगर, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कहा, “जब देश में जिहाद के नाम पर आतंकी हमले होते थे तब उन आतंकियों की वक़ालत में सबसे पहले कांग्रेस के लोग आते थे… 26/11 हमले में कसाब और दूसरे आतंकियों को बचाने के लिए कांग्रेस के नेता आगे आए… दिल्ली में बाटला हाउस एंकाउंटर में जिहादी मारे गए तो कांग्रेस की मैडम के आंखों से आंसू बह रहे थे…”
#WATCH जामनगर, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कहा, "जब देश में जिहाद के नाम पर आतंकी हमले होते थे तब उन आतंकियों की वक़ालत में सबसे पहले कांग्रेस के लोग आते थे… 26/11 हमले में कसाब और दूसरे आतंकियों को बचाने के लिए कांग्रेस के नेता आगे आए… दिल्ली में बाटला हाउस एंकाउंटर… pic.twitter.com/R4BvPvehL4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
भरूच, गुजरात: दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भरूच में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “दिल्ली के मुख्यमंत्री, मेरे पति अरविंद केजरीवाल को इन्होंने(भाजपा) पिछले 40 दिनों से जेल में जबरदस्ती डाल रखा है… किसी भी कोर्ट ने उन्हें दोषी नहीं ठहराया है फिर भी उन्हें जेल में डाल दिया गया है। कह रहे हैं कि जांच चल रही है। अगर 10 साल जांच चलेगी तो क्या उन्हें(अरविंद केजरीवाल) 10 साल तक जेल में रखा जाएगा? पहले कोई भी आदमी तब जेल में जाता था जब अदालत उसे दोषी साबित करती थी। अब वे(भाजपा) नया सिस्टम लाए हैं… इन लोगों ने सरासर गुंडागर्दी मचा रखी है। केजरीवाल बहुत पढ़े-लिखे, ईमानदार और सच्चे देशभक्त हैं… ”
#WATCH भरूच, गुजरात: दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भरूच में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "दिल्ली के मुख्यमंत्री, मेरे पति अरविंद केजरीवाल को इन्होंने(भाजपा) पिछले 40 दिनों से जेल में जबरदस्ती डाल रखा है… किसी भी… pic.twitter.com/4QfTLkFQwL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2024
INDIA Live News & Updates 2nd May 2024: गुजरात: सुरेंद्रनगर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस हमेशा गलत काम करने वाली पार्टी रही है। उनसे आजादी मांगी गई, लेकिन उन्हें विभाजन मिल गया। उन्हें विकास देना था, लेकिन उन्होंने देश को लूट लिया।” गरीबों का पैसा कांग्रेस के पास चला गया… अब वे एसटी, एससी, ओबीसी, आरक्षण चुराकर मुसलमानों को देना चाहते हैं…”
#WATCH | Gujarat: Addressing a public rally in Surendranagar, PM Modi says, “Congress has always been a wrong-delivery party. They were asked for Independence, but they got partition. They were supposed to give development but instead, they looted the country. The money of the… pic.twitter.com/U44GeOZgJG
— ANI (@ANI) May 2, 2024
INDIA Live News & Updates 2nd May 2024: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान 7 मई को होने है। जिसके चलते प्रचार अभियान में तेजी आ रही है। वहीं प्रचार के लिए अब स्टार प्रचारक भी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। इससे पहले 19 अप्रैल को पहले चरण के मतदान और 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं। वहींं अब तीसरे चरण के मतदान को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंच रही हैं।
INDIA Live News & Updates 2nd May 2024: वे कोरबा लोकसभा के चिरमिरी में जनसभा को संबोधित करेंगी। वहीं प्रियंका का यह दूसरा दौरा है, इससे पहले दूसरे चरण के प्रचार के लिए उन्होंने राजनांदगांव और कांकेर में चुनाव प्रचार किया था। प्रियंका गांधी सुबह 11 बजे चिरमिरी में वे डोमनहिल के फुटबॉल ग्राउंड में जनसभा करेंगी। इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत के पक्ष में सभा करेंगी। इस जनसभा से कांग्रेस की नजर कोरबा के साथ ही सरगुजा और रायगढ़ सीट को साधने की होगी। इसके बाद वे दोपहर 2 बजे मुरैना पहुचेंगी यहां भी वे कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी को संबोधित करेंगी।