हैदराबाद: लोकसभा चुनाव 2019 के चलते सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है। एक ओर जहां नेता जनता के बीच अपनी पैठ बनाने में लगे हुए हैं वहीं, दूसरी ओर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरु हो गया है। शनिवार को तेलंगाना में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में ऐसा ही मामला सामने आया है। दरअसल कांग्रेस की महिला नेत्री विजय शांति ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा है कि नरेंद्र मोदी आतंकवादी की तरह दिखते हैं। देश की जनता हमेशा डरी हुई रहती है कि न जाने वो कब बम फेंक दें। बता दें इस दौरान राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता भी मंच पर मौजूद थे।
Vijaya Shanti, Congress in Shamshabad, Telangana: Everyone is scared that at what moment Modi will shoot the bomb. He looks like a terrorist. Instead of loving people, he is scaring people. It’s not the way how a PM should be. pic.twitter.com/1pDEvYHXH8
— ANI (@ANI) March 9, 2019
मिली जानकारी के अनुसार राहुल गांधी शनिवार को चुनावी रैली को संबोधित करने तेलंगाना के शम्साबाद पहुंचे। इस दौरान उनके संबोधन के पहले कांग्रेस की महिला नेत्री और स्टार प्रचारक ने सभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान जहां एयर स्ट्राइक को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। लेकिन इस दौरान उन्होंंने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दे दियां। उन्होंने कहा कि ‘सभी इस बात से डरे हुए हैं कि पीएम मोदी किस वक्त कोई बम गिरा देंगे। लोगों से प्यार करने की जगह अब वह एक आतंकवादी के तरह दिखते हैं और इस तरह किसी भी प्रधानमंत्री को नहीं होना चाहिए।’
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Congress' Vijaya Shanti made these comments before Rahul Gandhi’s speech in Shamshabad, Telangana today. She said, "Everyone is scared at what moment Modi will shoot the bomb. He looks like a terrorist. Instead of loving ppl, he's scaring ppl. It's not the way how a PM should be" <a href=”https://t.co/jJSOqtXnk8″>pic.twitter.com/jJSOqtXnk8</a></p>— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1104405593039749123?ref_src=twsrc%5Etfw”>March 9, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
Read More: राहुल गांधी का पीएम मोदी से सवाल, पूछा- मसूद अजहर को किसकी सरकार ने किया था रिहा?
मेडक सीट से रह चुकीं हैं सांसद
बता दें कि विजय शांति साल 2009 के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन आंध्र प्रदेश की मेडक सीट से सांसद भी रह चुकी हैं। इस बार भी लोगों ने कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस एक बार फिर विजय शांति पर दांव खेल सकती है।