Congress leader Rahul Gandhi wrote a letter to CM Yogi regarding Hathras incident

Hathras Stampede Case : राहुल गांधी ने CM योगी को लिखा पत्र, इन्हें बताया हादसे का जिम्मेदार, सरकार से की ये मांग

राहुल गांधी ने CM योगी को लिखा पत्र, इन्हें बताया हादसे का जिम्मेदार, Congress leader Rahul Gandhi wrote a letter to CM Yogi regarding Hathras incident

Edited By :   Modified Date:  July 7, 2024 / 03:00 PM IST, Published Date : July 7, 2024/2:27 pm IST

नई दिल्लीः Hathras Stampede Case हाथरस हादसे में गई 121 लोगों की मौत मामले को लेकर कांग्रेस लीडर और लोकसभा में नेताप्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा। उन्होंने सरकार से हादसे को लेकर स्थानीय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए दोषियों को कठोर सजा देने की मांग की है। साथ ही मुआवजे की राशि बढ़ाने की मांग का भी अनुरोध किया है। राहुल ने अपने एक्स पर पत्र लिखने की जानकारी दी है।

Read More : sonakshi-zaheer Photo: शादी के बाद पहली बार स्पॉट हुए सोनाक्षी-जहीर, एक्ट्रेस की सूनी मांग और कलाई देख लोग बोले- ‘अब भी कुंवारी लग रही है’ 

Hathras Stampede Case उन्होंने लिखा कि हाथरस में हुई भगदड़ की दुर्घटना में 120 से अधिक लोगों की मृत्यु के समाचार से स्तब्ध हूं। हृदय में पीड़ा के साथ आपको यह पत्र लिख रहा हूं और यह जानता हूं कि आप भी यही पीड़ा महसूस कर रहे होंगे। कल सुबह जनपद अलीगढ़ और हाथरस के कई पीड़ित परिवारों से मैंने मुलाकात की और उनका दर्द साझा करने की कोशिश की। हादसा इतना दुखद है कि परिजनों से मिलते समय मेरे पास सांत्वना के शब्द भी कम पड़ गए। अनेक परिवारों ने इस दुर्घटना में अपना जो कुछ भी खोया है, उसकी पूर्ति तो किसी भी प्रकार से सम्भव नहीं है परंतु प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता करके हम उनका दुख कम करने का प्रयास अवश्य कर सकते हैं।”

Read More : Raipur Crime News: रायपुर के प्रसिद्ध होटल में युवती तो रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, पूरे शहर में मचा हड़कंप 

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आगे लिखा, ”उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो मुआवजा घोषित किया गया है, वह बहुत अपर्याप्त है। मेरा आग्रह है कि मुआवजे की राशि बढ़ाई जाए और उसे जल्द से जल्द दिया जाए। साथ ही घायलों का समुचित इलाज कराया जाए और उन्हें भी उचित मुआवजा दिया जाए। पीड़ित परिवारों ने मुझसे यह भी साझा किया कि इस पूरे हादसे के लिए जिम्मेदार वहां के स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और संवेदनहीनता है। इस मामले में उचित एवं पारदर्शी जांच न सिर्फ आने वाले समय में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने की तरफ एक सही कदम होगा, बल्कि इससे इन पीड़ित परिवारों के मन में न्याय-व्यवस्था के प्रति विश्वास भी पुनर्स्थापित होगा। न्याय की दृष्टि से यह भी आवश्यक है कि दोषी व्यक्तियों को कठोर सजा दी जाए। दुख की इस घड़ी में हम सभी की ज़िम्मेदारी है कि पीड़ित परिवारों का साथ दें। इस मामले में आपके हर संभव सहयोग के लिए कांग्रेस पार्टी के समस्त कार्यकर्ता एवं मैं स्वयं उपलब्ध हूं। उम्मीद है इस पूरे मामले की गंभीरता देखते हुए, आप सहायता के संदर्भ में किए जाने वाले कार्यों को विशेष प्राथमिकता प्रदान करेंगे।”

Read More : IAS Garima Agrawal Success Story: कुछ हटके है इस महिला IAS ऑफिसर की स्टोरी, देश सेवा के लिए ठुकरा दिया विदेश में नौकरी का मौका 

राहुल गांधी ने हाथरस का किया दौरा

राहुल गांधी ने पत्र में यह भी कहा कि लोगों को न्याय मिलना चाहिए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। इससे पहले राहुल गांधी ने शुक्रवार को हाथरस का दौरा किया था और पीड़ितों से मुलाकात की। अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने पत्र में कहा हाथरस में भगदड़ हादसे से प्रभावित पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर, उनका दुख महसूस कर और समस्याएं जान कर मेरे पास कहने को कोई शब्द नहीं थे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp