प्रवासियों पर राहुल ने जारी किया डॉक्यूमेंट्री, भावुक हुई महिला बोलीं- हम भूखे हैं, पैसे भी नहीं, हमें गांव पहुंचा दीजिए | Congress leader Rahul Gandhi released documentary on migrants

प्रवासियों पर राहुल ने जारी किया डॉक्यूमेंट्री, भावुक हुई महिला बोलीं- हम भूखे हैं, पैसे भी नहीं, हमें गांव पहुंचा दीजिए

प्रवासियों पर राहुल ने जारी किया डॉक्यूमेंट्री, भावुक हुई महिला बोलीं- हम भूखे हैं, पैसे भी नहीं, हमें गांव पहुंचा दीजिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 PM IST
,
Published Date: May 23, 2020 10:08 am IST

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज प्रवासी श्रमिकों को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री जारी किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सड़क पर बैठे मजदूरों से उनका हाल पूछते हैं। उनके पास पैसा है या नहीं? उन्हें कैसे पता चला कि देश में लॉकडाउन जारी है? सवाल कर मजदूरों का हाल जाना।

Read More News: छत्तीसगढ़ में 20 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, आज कुल 40 नए मामले आए …

वीडियो के अनुसार राहुल ने जिन मजदूरों से बात की है वे सभी यूपी में झांसी के निवासी हैं। बताया कि वे मजदूरी के लिए हरियाणा आए थे। वहीं लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद वे सभी फंस गए। बीते दो महीनों से काम बंद होने से उनके सामने खाने-पीने की समस्या पैदा हो गई। वहीं बातचीत में मजदूरों ने राहुल को बताया कि उन्हें एक पैसे की भी मदद नहीं मिली है।

Read More News: मध्यप्रदेश में 6 हजार के पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या, पिछले 24 …
वहीं राहुल से बातचीत के दौरान एक म​हिला मजदूर भावुक हो जाती है। कहती है कि तीन दिन से भूखे हैं, हाथ पैसे भी नहीं हैं। जो कुछ था वो सब छोड़कर आ गए। हमें गांव जाना हैं। मजदूरों ने बताया कि वे हरियाणा में जहां रहते थे वहां पांच-पांच हजार का सामान छूट गया है जो वापस नहीं आ सकता। कोरोना से तो बाद में मरेंगे पहले भूख से मरने की नौबत आ गई है।

Read More News:  ज्योति ने साइकिलिंग फेडरेशन के ऑफर को 1 महीने के लिए टाला, बोलीं- अभी हाथ-पैर में है दर्द

बताते चले कि देश में प्रवासी श्रमिकों के घर वापसी का मुद्दा कांग्रेस लगातार उठा रही है। इस दौरान लाखों प्रवासी पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की तस्वीरों और वीडियो सामने आए हैं। जो हर भारतीय को झकझोर दिया है। वहीं आज प्रवासियों को लेकर वीडियो जारी कर राहुल गांधी ने सरकार के सामने मजदूरों को उनके घर वापसी की मांग की है। मजदूरों को सुरक्षित उनके गृहग्राम पहुंचाने के अलावा राहुल ने मदद के लिए 13 करोड़ परिवारों को 7,500 रुपए देने की मांग की है।

Read More News: पिता को बैठाकर 1200 किमी साइकिल चलाने वाली ज्योति ने जीता इवांका ट्रंप का दिल, अमेरिकी