नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम से पहले मीडिया संस्थानों द्वारा जारी किए गए एग्जिट पोल से विपक्ष में हाहाकार मच गया है। वहीं, इसके साथ ही ईवीएम मशीन पर एक बार फिर सवाल उठने लगा है। कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा है कि अगर एग्जिट पोल के अनुसार रिजल्ट आए तो एक बात साफ है कि ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की गई है। उन्होंने अपने इस बयान पर एग्जिट पोल पर दिखाए जा रहे एकतरफा नतीजे का हवाला देते हुए कहा कि एकतरफा रिजल्ट से चलते हमें ईवीएम मशीन पर भरोसा नहीं हो रहा है।
Read More: सीएम कमलनाथ ने कहा- 5 महीनों में 4 बार बहुमत साबित किया, हमें कोई समस्या नहीं
मीडिया से रूबरू होकर राशिद ने आगे कहा किअगर एग्जिट पोल के अनुसार रिजल्ट आते हैं तो हमारा मानना है कि तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में जहां कांग्रेस जीती है, वो भी एक साजिश थी। तीन राज्यों में कांग्रेस को जीत दिलाकर यह भरोसा दिलाया गया है कि ईवीएम मशीन में कोई गड़बड़ी नहीं की जा सकती। उन्होंने यह भी साबित करने की कोशिश की कि चुनाव आयोग पर सरकार का कोई दखल नहीं है।
<iframe width=”715″ height=”402″ src=”https://www.youtube.com/embed/9bdVRNkmXT8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
रेलवे ने मुबई से आ रहे बारातियों को गंतव्य पर…
2 hours ago