Congress demanded resignation: ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण रेल दुर्घटना से पूरा देश सदमे में है। इतने बड़े हादसे में 288 लोगों ने अपनी जान गबा दी है। अब कांग्रेस ने इस हादसे को लेकर अब आक्रामक रुख अपना लिया है। जहां एक तरफ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर सरकार पर सवालों की बौछार की है तो वहीं तो वहीं राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल और पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर हमला बोला है।
Congress demanded resignation: पवन खेड़ा ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की है। रणदीप सुरजेवाला ने बालासोर हादसे को देश के भीषण हादसों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में 288 लोगों की जान जा चुकी है, 56 लोग जीने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और 747 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
Congress demanded resignation: आगे उन्होंने कहा कि हम मानव त्रासदी के दौरान राजनीतिक स्कोर की तलाश नहीं करते हैं। माधवराव सिंधिया, नीतीश कुमार और लाल बहादुर शास्त्री ने भी नैतिक आधार पर इस्तीफा दिया। रेल मंत्री को जिम्मेदारी लेनी चाहिए लेकिन मोदी और नैतिकता विपरीत दिशा में चलती है।
#BalasoreTrainAccident | We don't look for political scores during human tragedy. Madhavrao Scindia, Nitish Kumar, and Lal Bahadur Shastri gave resignations on moral grounds. Railways Minister should take responsibility but Modi and morals travel in opposite directions: Congress pic.twitter.com/7wtRI4kOvL
— ANI (@ANI) June 4, 2023
ये भी पढ़ें- छात्रों के लिए बड़ी खबर, टाइम टेबल हुआ जारी, इस दिन से शुरू होने जा रही स्थगित परिक्षाएं
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें