नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से ऊपर उठ रहा है, रोजाना देश के अलग-अलग राज्यों से रोजाना हजारों मामले सामने आ रहे हैं। कई राज्यों की हालत दिन ब दिन खराब होते नजर आ रही है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर दावा किया है कि अगस्त तक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 लाख हो जाएगी।
चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा है कि अगगर इसी रफ्तार से बढ़ते रहे तो अगस्त, 2020 तक भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 30 लाख से भी अधिक हो जाएगी। पी चिदंबरम ने कहा, वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15,83,792 है, अकेले जुलाई के महीने में ही 9.6 लाख नए केस दर्ज किए गए। उन्होंने कहा, कोरोना के आंकड़ों को समझने का गणित सरल है लेकिन उसका परिणाव भयावह है।
एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा है अगर दैनिक दर में वृद्धि होती है, जैसा कि होता दिखाई दे रहा है, तो भारत में अगस्त, 2020 के अंत तक 33 लाख से अधिक संक्रमित होंगे जबकि सिंतबर तक यह आंकड़ा 55 लाख के पार पहुंच जाएगा। कांग्रेस नेता ने आगे कहा, भगवान न करे, लेकिन भारत संक्रमणों की संख्या में सभी देशों को पछाड़ते हुए दुनिया में कोरोना प्रभावित पहला देश हो जाएगा। पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ये आंकड़े मोदी सरकार की उस रणनीति के बारे में क्या कहते हैं, जब पीएम मोदी ने अपने हाथों में शक्तियों और फैसलों को केंद्रीकृत किया था। पी चिदंबरम ने पीएम मोदी की उस रणनीति को फेलियर बताया है।
बता दें कि शुक्रवार को भारत में 55 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। वहीं गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए आंकड़ों के अनुसार कुल संख्या 16,38,871 हो गई है। जिसमें 5,45,318 सक्रिय मामले, 10,57,806 ठीक/डिस्चार्ज मामले और 35,747 मरीजों की मौत शामिल है। बीते 24 घंटों में 55,079 नए मामले सामने आए हैं और 779 मरीजों की मौत हुई है।
Number of infections stand at 15,83,792 of which 9.6 lakh was recorded in July.
The math is simple but frightening. At this rate, India will record over 30 lakh infections by end August 2020.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) July 31, 2020