तिरुवनंतपुरम। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस नेता लगातार बीजेपी के खिलाफ बोलने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में नागरिकता कानून को लेकर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने तिरुवनंतपुरम में सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और भाजपा पर निशाना साधा।
Read More News:आतंकवादियों की तरह नकली AK-47 से लूटपाट करने वाले तीन को पुलिस ने दबोचा, पिस्…
चिदंबरम ने गृहमंत्री अमित शाह को लेकर कहा कि उन्हें राज्यसभा और लोकसभा में हुए बहस में एक भी सवाल का जवाब नहीं दिया। और अब वह बहस के लिए राहुल गांधी को चुनौती दे रहे हैं। इस कानून के बारे में सरकार द्वारा जो कुछ भी बताया जा रहा है, सब कुछ गलत है।
#WATCH: Congress P Chidambaram when asked,”how does the Congress see the detention camps as different from those that you (Congress) directed to set up?”, says,”Detention camps were set under the Foreigners Act not in the context of Citizenship Amendment Act or NRC.” pic.twitter.com/L9pinyn9d6
— ANI (@ANI) December 28, 2019
Read More News:CM अशोक गहलोत बोले- देश में हर अस्पताल में हर रोज कुछ मौतें होती है…
चिदंबरम ने ‘डीजीपी और आर्मी जनरल के कामों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आर्मी जनरल सरकार का समर्थन करने के लिए कहा जा रहा है, यह शर्म की बात है। हम जनरल रावत से अपील करते हैं, आप सेना के प्रमुख हैं, आप अपने पद की गरिमा का ध्यान रखें। यह हमारा काम नहीं है कि हम आपको बताएं कि युद्ध कैसे लड़ा जाए।
Read More News:गुवाहाटी में गरजे राहुल गांधी, बोले- असम को RSS के चड्डी वाले नहीं …