देशद्रोह के मामले में कांग्रेस नेता को 24 जनवरी तक जेल | Congress leader jailed till January 24 in case of treason

देशद्रोह के मामले में कांग्रेस नेता को 24 जनवरी तक जेल

देशद्रोह के मामले में कांग्रेस नेता को 24 जनवरी तक जेल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 PM IST
,
Published Date: January 19, 2020 1:30 am IST

अहमदाबाद। देशद्रोह के एक मामले में अहमदाबाद कोर्ट ने कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को 24 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कांग्रेस नेता को शनिवार को ही देशद्रोह के मामले में गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद वीरमगाम के पास से गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 54 सीटों पर तय किए उम्मीदवार, देखें …

25 अगस्त 2015 को अहमदाबाद में पाटीदार समुदाय की रैली के दौरान भड़की हिंसा के बाद लोकल पुलिस ने हार्दिक के खिलाफ राजद्रोह का केस फाइल किया था, इस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी, हालांकि बाद में पटेल को जुलाई 2016 में जमानत भी मिल गई थी। अदालत ने इस मामले में पटेल के खिलाफ नवंबर 2018 में आरोप तय किए थे।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल राजद्रोह मामले में गिरफ्तार, आपराधिक केस…

शनिवार को अतिरिक्त सत्र न्यायधीश बीजी गनात्रा ने सरकार की याचिका को स्वीकार करने के बाद हार्दिक पटेल के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया, क्योंकि वकील के माध्यम से पटेल बार-बार पेशी से छूट मांग रहे थे। अदालत ने बताया कि आरोपी मामले को लटकाए रखना चाहते हैं और वह जमानत की शर्तों का भी उल्लंघन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल राजद्रोह मामले में गिरफ्तार, आपराधिक केस…

 
Flowers