सीकर: gopal kesawat Arrested मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती घोटाला का मामला अभी शांत हुआ नहीं कि राजस्थानम से एक और ऐसा मामला सामने आ गया। जी हां यहां एसीबी की टीम ने राजस्थान घुमंतू बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गोपाल केसावत को 7.50 लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कया है। इसके साथ ही एसीबी की टीम ने 3 और आरोपियों को 18 लाख रुपए लेते धर दबोचा है, जो प्रतियोगी परीक्षा में पास करवाने के नाम पर कांग्रेस नेता के लिए दलाली करते हैं। फिलहाल मामले में पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
Read More: कांग्रेस विधायक ने मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखा पत्र, कहा – मुझे बनाया जाए नेता प्रतिपक्ष
gopal kesawat Arrested मामले में सीकर एसीपी राजेश जांगिड़ ने बताया कि 7 जुलाई 2023 को एक शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका बेटा आरपीएससी द्वारा आयोजित ईओ परीक्षा दे रहा था। परीक्षा में पास कराने के लिए ओएमआर शीट बदलने के लिए उनसे 40 लाख रुपए की मांग की गई थी। उसी दिन हमने सत्यापन कराया तो पता चला कि 40 लाख रुपए की जगह 25 लाख रुपए की मांग की गयी है। हमने तुरंत जाल बिछाया और 14 जुलाई को दो व्यक्तियों – अनिल और ब्रह्मप्रकाश को 18.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। इसी मामले में रवींद्र नाम का शख्स भी 7.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया था. मामले की जांच के दौरान पता चला कि यह पैसा गोपाल केसावत (कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मंत्री) को जाना था। हमने उसे 7.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए भी पकड़ा।
Read More: चड्डी बनियान गैंग का बढ़ा आतंक, पूर्व IAS को परिवार सहित बंधक बनाकर की लूट
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान प्रशासनिक सेवा भर्ती इंटरव्यू में नंबर दिलाने के बहाने रिश्वत लेते एसीबी ने घुमंतू बोर्ड के पूर्व चेयरमैन गोपाल केसावत को ट्रेप किया है। एसीबी ने इस मामले में बड़ा जाल बिछाते हुए केसावत सहित अन्य तीन लोगों को एसीबी ने पकड़ा है। बता दें इस समय आरएएस भर्ती 2021 के इंटरव्यू चल रहे हैं। आरोप है कि गोपाल केसावत ने नंबर दिलाने की एवज में मोटी रकम मांगी। एसीबी ने केसावत को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में पेपर लीक की वजह से सरकार को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा था। पेपर लीक के आरोप में आरपीएसी मेंबर को भी गिरफ्तार किया गया है। पूरे मामले की एसओजी जांच कर रही है। बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीना ने सवाल भी उठाए थे। फिलहाल चुनाव से पहले एसीबी ने बड़ा धमाका करते हुए गोपाल केसावत को रंगे हाथ पकड़ लिया है। बता दें गोपाल केसावत अपनी बेटी के अपहण के मामले में सुर्खियों में आए थे। बाद में पुलिस ने केसावत की बेटी को बरामद कर लिया था। मामला प्रेम प्रसंग का निकला था।
Read More: नवोदय स्कूल के छात्रों में फैला ये संक्रमण, 100 बच्चों का कैंप लगाकर चल रहा इलाज
Rajasthan | On July 7, 2023, a complainant told that his son was giving EO exam conducted by RPSC. Rs 40 lakh was demanded from him to change the OMR sheet to pass the exam. When we got it verified the same day, we came to know that instead of Rs 40 lakh, a demand of Rs 25 lakh… pic.twitter.com/guE6hy6yz7
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 16, 2023
Follow us on your favorite platform:
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर महाकुंभ पहुंचे
2 hours agoभारत को जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए वह सब…
2 hours agoआतिशी ने एक सप्ताह में 40 लाख रुपये जुटाने का…
2 hours ago