Adhir Ranjan Chaudhary on Modi cabinet: पश्चिम बंगाल। मुर्शिदाबाद में सांसद और लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी क्या करते हैं, ये आम लोगों से पूछें। लोगों को भी आईने के सामने खड़े होकर खुद से पूछना चाहिए, आईना उन्हें बता देगा। राहुल गांधी ने ‘पांच प्रण’ लिया है जिसमें उन्होंने किसानों के लिए एमएसपी और बेरोजगारों के लिए स्टार्टअप की गारंटी का वादा किया है। वह (राहुल गांधी) जो भी वादे करते हैं, उसे पूरा करते हैं- कर्नाटक, राजस्थान देख लें।
हम हार सकते हैं लेकिन हम अपने वादों पर कायम हैं। वर्षों से तमाम लूट के बाद, जब महिलाओं की स्थिति अच्छी नहीं थी, तो पीएम मोदी ने कुछ छूट देने (एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती) के बारे में सोचा। जब चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो यह छूट के नाम पर एक तरह की रिश्वतखोरी है जो उन्होंने (पीएम मोदी) इस उम्मीद से दी है कि इसका असर मतपेटी में दिखेगा।
Adhir Ranjan Chaudhary on Modi cabinet: दरअसल, मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक की ओर से गुरुवार को कई बड़े फैसले लिए गए। इसमें केंद्र कर्मचारियों के डीए को 4 प्रतिशत बढ़ाने, उज्जवला योजना के लभर्थियों के लिए एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी अगले वित्त वर्ष तक जारी रखने, जूट पर एमएसपी, एआई मिशन और पूर्वोत्तर राज्यों में औद्योगीकरण के लिए कई अहम फैसले लिए गए।
#WATCH मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल: सांसद और लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "पीएम मोदी क्या करते हैं, ये आम लोगों से पूछें। लोगों को भी आईने के सामने खड़े होकर खुद से पूछना चाहिए, आईना उन्हें बता देगा…राहुल गांधी ने 'पांच प्रण' लिया है जिसमें उन्होंने किसानों के… pic.twitter.com/u3zlEDOv4H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 8, 2024