कांग्रेस ने एलडीएफ विधायक के खिलाफ खरीद-फरोख्त के आरोपों को लेकर विजयन पर निशाना साधा |

कांग्रेस ने एलडीएफ विधायक के खिलाफ खरीद-फरोख्त के आरोपों को लेकर विजयन पर निशाना साधा

कांग्रेस ने एलडीएफ विधायक के खिलाफ खरीद-फरोख्त के आरोपों को लेकर विजयन पर निशाना साधा

:   Modified Date:  October 26, 2024 / 03:29 PM IST, Published Date : October 26, 2024/3:29 pm IST

मलप्पुरम (केरल), 26 अक्टूबर (भाषा) केरल में विपक्षी कांग्रेस ने सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के विधायक थॉमस के. थॉमस के संबंध में सामने आए विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों पर शनिवार को मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन पर निशाना साधा और गंभीर आरोपों की जानकारी के बाद भी जांच का आदेश न देने के लिए उनकी आलोचना की।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि विजयन को कई दिन पहले ही यह पता चल गया था कि सत्तारूढ़ विधायक ने संघ परिवार नीत मोर्चे में एलडीएफ के दो अन्य विधायकों को शामिल करने की कोशिश की थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कुछ नहीं किया।

मलप्पुरम में पत्रकारों से बातचीत में विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीसन ने आरोप लगाया कि विजयन केवल वही काम करेंगे जो संघ परिवार के नेतृत्व को संतुष्ट करे।

उन्होंने मुख्यमंत्री पर संघ परिवार से डरने का आरोप लगाते हुए कहा कि विजयन केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जांच किए जा रहे मामलों को लेकर चिंतित हैं।

सतीसन ने कहा, ‘‘इसलिए उन्होंने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अजीत कुमार को संदेशवाहक के तौर पर आरएसएस नेताओं के पास भेजा…और त्रिशूर में भाजपा की जीत सुनिश्चित की…और इसलिए उन्हें नहीं लगता कि भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात में कुछ गलत है।’’

कांग्रेस नेता ने विजयन से पूछा कि उन्होंने यह पता चलने के बाद भी कुछ क्यों नहीं किया कि कुट्टनाडु से विधायक थॉमस ने दो अन्य विधायकों को करोड़ों रुपये की पेशकश की थी। उन्होंने कहा कि आरोपों की जांच का भी अभी तक आदेश नहीं दिया गया है।

केरल में मीडिया में उन खबरों पर पैदा विवाद के एक दिन बाद कांग्रेस ने विजयन पर निशाना साधा है जिनमें दावा किया गया है कि शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) के एक विधायक ने दो विधायकों को अजित पवार नीत राकांपा में शामिल होने के बदले 50-50 करोड़ रुपये की पेशकश की थी।

खबरों के मुताबिक, एलडीएफ के सहयोगी दल राकांपा के विधायक थॉमस के थॉमस ने वाम विधायकों एंटोनी राजू (जनाधितिपत्य केरल कांग्रेस) और कवूर कुंजुमन (आरएसपी-लेनिनवादी) को पैसे देने की पेशकश की थी।

ये आरोप थॉमस के पार्टी के सहयोगी एवं वन मंत्री शशिंद्रन के स्थान पर पिनरायी विजयन सरकार में कैबिनेट पद हासिल करने की कोशिश के बाद लगाए गए हैं।

भाषा

गोला पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)