बदायूं (उप्र) पांच मई (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए दावा किया कि देश में कहीं भी विपक्षी दल की कोई जमीन नहीं बची है और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी अमेठी छोड़कर भाग गए हैं।
धामी ने इस बार अमेठी सीट से चुनाव नहीं लड़ने के लिए कांग्रेस नेता पर तंज करते हुए कहा कि अमेठी को एक समय गांधी परिवार की सीट माना जाता था तथा यह पहला अवसर है कि राहुल गांधी ने वहां का रण छोड़ दिया है और चुनाव से भाग गए।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि देश की जनता देख रही है कि उन्होंने अमेठी छोड़ दिया, क्योंकि कांग्रेस पार्टी देश में कहीं नहीं है और परंपरागत सीट पर भी उसका आधार नहीं बचा है।
उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की घटनाओं के सवाल पर उन्होंने कहा, “ 350 से ज्यादा मुकदमे दर्ज किए गए हैं और इसमें हम कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। कल समीक्षा बैठक की गई है जिसमें सबकी जिम्मेदारी तय कर दी गई है।”
कैसरगंज के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट दिये जाने पर धामी ने आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी (सपा)परिवारवादी दल है जबकि भाजपा ऐसी नहीं है।
भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर कई महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का आरोप है। उनके खिलाफ पिछले साल दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया था।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)