जयपुर, चार अप्रैल(भाषा), भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सी. पी. जोशी ने मंगलवार को राज्य की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि उसने गत चार साल के अपने शासन में किसानों, युवाओं और आमजन को धोखा दिया है।
उन्होंने दावा किया कि किसान, युवा सहित आमजन प्रदेश की कांग्रेस सरकार को बदलने के लिए तैयार है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जोशी मंगलवार को चित्तौडगढ़ जिले के दौरे पर थे। उन्होंने सांवलिया जी सेठ मंदिर में पूजा अर्चना की। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार सांवलिया जी मंदिर में प्रदेश की खुशहाली और कल्याण के लिए आशीर्वाद मांगा।
जोशी ने कहा कि पहले किसानों को 50 प्रतिशत से ज्यादा फसल खराब होने पर मुआवजा मिलता था, उनकी गंभीर समस्या को देखते हुए केंद्र की (नरेंद्र)मोदी सरकार ने नया कानून बनाकर इस सीमा को घटाकर 33 प्रतिशत किया और मुआवजे का प्रावधान किया एवं लाखों किसानों के हितों की रक्षा की।
उन्होंने आरोप लगाया कि उदयपुर में कन्हैयालाल (कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद साहब पर टिप्पणी करने वाली नेता नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर) की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई और कांग्रेस की गहलोत सरकार मूक दर्शक बनी बैठी रही। जोशी ने कहा कि इसके उलट आतंकवाद को खात्मा करने में मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है।
उन्होंने कहा कि देश के ऊपर हमला करने वाले विदेशी आतंकवादियों पर उनके घर में जाकर घुसकर आतंकवादियों का सफाया करने का काम नरेंद्र मोदी ने किया।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जयपुर सिलसिलेवार बम धमाकों में 71 लोगों की मौत हुई लेकिन कांग्रेस की गहलोत सरकार ने आरोपियों के खिलाफ ना कोई बड़ा वकील खड़ा किया, न पैरवी पर जोर दिया जिससे निर्दोषों की हत्या करने वाले ‘आतंकवादी’ रिहा हो गए।
उन्होंने कहा कि ऐसी संवेदनहीन कांग्रेस सरकार को बदलना है।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘कांग्रेस राज्य में अंधेर नगरी चौपट राजा है, कांग्रेस सरकार को नस्तेनाबूत करना है और इनके ताबूत में आखिरी कील ठोकनी है।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों को मुफ्त बिजली देने के नाम पर शहरों की बिजली लगातार काटी जा रही है जिससे आम जनता परेशान हो रही है और नए-नए उपकर लगाकर आमजन का जीना दुभर कर दिया गया है। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार कहती कुछ और है करती कुछ और है।
भाषा कुंज धीरज
धीरज
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
2 hours ago