जयपुर : Mahendrajeet Malviya Joins BJP : देश में अब से कुछ समय बाद लोकसभा चुनाव होने वाले है। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी जहां आश्वस्त नजर आ रही है, तो वहीं कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैं। इसी कड़ी में अब राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। चार बार के विधायक और पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह ने कांग्रेस का हाथ छोड़ कर बीजेपी का दामन थाम लिया है।
Mahendrajeet Malviya Joins BJP : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, महेंद्रजीत सिंह राजस्थान में बड़ा आदिवासी चेहरा माने जाते हैं और उनका कांग्रेस से मोह भंग होना पार्टी के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर सकता है। जयपुर के बीजेपी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने उन्हें माला पहनाकर बीजेपी में स्वागत किया। इस दौरान पार्टी मुख्यालय में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजय राहटकर, राजेंद्र राठौड़ और अरुण चतुर्वेदी मौजूद रहे। बागीदौरा से कांग्रेस विधायक रहे महेंद्रजीत सिंह के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा काफी समय से चल रही थी।
#WATCH | Congress leader Mahendrajeet Malviya joins Bharatiya Janata Party in Jaipur, in the presence of party’s state in-charge Arun Singh and the president of party’s state unit, CP Joshi pic.twitter.com/oaPKhNI5R7
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 19, 2024