कांग्रेस ने निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ने पर श्रीनगर जिला इकाई के अध्यक्ष को निष्कासित किया |

कांग्रेस ने निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ने पर श्रीनगर जिला इकाई के अध्यक्ष को निष्कासित किया

कांग्रेस ने निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ने पर श्रीनगर जिला इकाई के अध्यक्ष को निष्कासित किया

Edited By :  
Modified Date: September 18, 2024 / 01:18 PM IST
,
Published Date: September 18, 2024 1:18 pm IST

श्रीनगर, 18 सितंबर (भाषा) कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर ईकाई ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के साथ गठबंधन की भावना के खिलाफ जाने और विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने के लिए एक जिला इकाई के अध्यक्ष और कुछ अन्य नेताओं को बुधवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया।

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने कहा, ”गठबंधन की एकता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

उन्होंने कहा कि पार्टी ने श्रीनगर जिला अध्यक्ष इम्तियाज अहमद खान और दो अन्य को पार्टी क प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।

भाषा प्रीति नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers