कांग्रेस को बजट में ऐसा कुछ नहीं मिला जिसकी वह आलोचना कर सके : वित्त मंत्री सीतारमण |

कांग्रेस को बजट में ऐसा कुछ नहीं मिला जिसकी वह आलोचना कर सके : वित्त मंत्री सीतारमण

कांग्रेस को बजट में ऐसा कुछ नहीं मिला जिसकी वह आलोचना कर सके : वित्त मंत्री सीतारमण

Edited By :  
Modified Date: March 27, 2025 / 10:36 PM IST
,
Published Date: March 27, 2025 10:36 pm IST

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी को बजट में ऐसा कुछ नहीं मिला, जिसकी वह आलोचना कर सके।

राज्यसभा में वित्त विधेयक पर हुयी चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार राष्ट्र की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है ताकि आम लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की आलोचना करने वाले कुछ विपक्षी दल अपने शासन वाले राज्यों में लोगों के लिए पर्याप्त काम नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने तृणमूल कांग्रेस सदस्यों की टिप्पणियों का जवाब देते हुए कहा, ‘‘जो लोग ‘अच्छे दिन’ के बारे में सवाल कर रहे हैं, वे खुद ऐसी पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसने ‘मां…माटी…मानुष’ का नारा दिया, लेकिन लोगों के लिए कुछ नहीं किया।’’

सीतारमण ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ‘कट मनी’ समूह अच्छी योजनाओं और कामों को लोगों तक नहीं पहुंचने देते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए ‘अच्छे दिन’ का मतलब राष्ट्र की अथक सेवा है ताकि आम लोग लाभान्वित हो…हम ‘अच्छे दिन’ के लिए समर्पित हैं। और, पक्षपातपूर्ण राजनीतिक दृष्टिकोण से सवाल करने के बजाय, आम लोगों से पूछें, जिन्हें हमारी योजनाओं से सीधे लाभ हुआ है।”

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘ सिर्फ उन लोगों के लिए ‘अच्छे दिन’ अभी तक नहीं आए हैं जिनके लिए शासन का मतलब भ्रष्टाचार है।’’

सीतारमण ने कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की इस टिप्पणी को लेकर निशाना साधा कि ‘बजट को कोई याद नहीं रखता।’ उन्होंने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी वित्त वर्ष 2025-26 के बजट की आलोचना करने के लिए कुछ भी ठोस बात नहीं ढूंढ पाई है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस बजट में ऐसी पर्याप्त चीजें नहीं दी गई हैं, जिनसे कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमला कर सके या कह सके कि आपने यह नहीं किया। आपने वह नहीं किया।’’

वित्त मंत्री ने कथित वित्तीय कुप्रबंधन के लिए केरल और पश्चिम बंगाल सरकारों पर भी निशाना साधा।

भाषा अविनाश सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)