PM पर कांग्रेस का तंज, कहा ‘नाम नरेंद्र दामोदर दास पर काम गौतम दास का करते हैं’, फिर की JPC की मांग

  •  
  • Publish Date - February 20, 2023 / 06:25 PM IST,
    Updated On - February 20, 2023 / 06:25 PM IST

Congress attacks PM Modi again: गौतम अडानी पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से केंद्र सरकार और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच तलवारे खींची हुई हैं। इस मुद्दे पर जहाँ पिछले दिनों कांग्रेस ने देशभर में प्रदर्शन किया तो वही हंगामे के चलते बजट का सत्र भी खाली जाता रहा। कांग्रेस इस मुद्दे पर लगातर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घेराबंदी कर रही हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने आज फिर से इस मसले पर प्रेस कांफ्रेंस किया और प्रधानमंत्री मोदी से सीधे सवाल पूछे। इतना ही नहीं बल्कि उन्होने पीएम के नाम को लेकर भी तंज कसा।

तीसरी बार पार्टी छोड़ने वाले कुशवाहा का JDU पर तीखा हमला, कहा ‘पड़ोसी के घर वारिस ढूंढ रहे हैं नीतीश कुमार’

Interview दिलाने पहुंची लड़की को आया फोन ‘मालिक बुला रहे’, फिर oyo होटल के रूम में शुरू हुआ हवस का खेल

Congress attacks PM Modi again: उन्होंने कहा की जब पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव जेपीसी का गठन कर सकते हैं, अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी की जाँच बिठा सकते हैं तो आखिर पीएम मोदी को जेपीसी से क्या समस्या हैं? इसी बीच वह पीएम मोदी को नरेंद्र दामोदर दास मोदी के बजाये नरेंद्र गौतम दास मोदी बोल गए। इसके ठीक बाद सुधार करते हुए पवन खेड़ा ने कहा की पीएम का नाम नरेंद्र दामोदार दास जरूर हैं लेकिन वह काम गौतम दास यानी गौतम अडानी का करते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें