राहुल के हेलीकॉप्टर की उड़ान में देरी के बाद कांग्रेस ने आयोग से कहा, समान अवसर मिलें |

राहुल के हेलीकॉप्टर की उड़ान में देरी के बाद कांग्रेस ने आयोग से कहा, समान अवसर मिलें

राहुल के हेलीकॉप्टर की उड़ान में देरी के बाद कांग्रेस ने आयोग से कहा, समान अवसर मिलें

Edited By :  
Modified Date: November 15, 2024 / 07:35 PM IST
,
Published Date: November 15, 2024 7:35 pm IST

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) कांग्रेस ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से झारखंड में पार्टी नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने से कथित तौर पर रोकने की शिकायत की और चुनाव प्रचार में समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।

निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर को प्रतिबंधों के कारण उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी गई, जिसके कारण उनकी जनसभाओं में या तो देरी हुई या रद्द हो गईं।

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह कांग्रेस को चुनावों में समान अवसर नहीं मिलने दे रही।

रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रचार में समान अवसर मिलने चाहिए। प्रधानमंत्री का प्रचार अभियान अन्य सभी के प्रचार अभियान से अधिक महत्वपूर्ण नहीं हो सकता। आज राहुल गांधी को झारखंड में इसी कारण देरी हुई।’’

मुख्य निर्वाचन आयुक्त को भेजी गई अपनी शिकायत में कांग्रेस नेता ने उनसे तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि समान अवसर उपलब्ध कराए जाने चाहिए।

रमेश ने कहा कि गांधी कांग्रेस की एक चुनावी रैली के लिए झारखंड में थे और उन्होंने राज्य भर में यात्रा करने तथा सभी पूर्व-निर्धारित चुनाव कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए सभी आवश्यक अनुमति हासिल कर ली थी।

उन्होंने बताया कि स्वीकृत कार्यक्रम और अनुमति के अनुसार गांधी और उनकी टीम को दोपहर 1.15 बजे गोड्डा से राज्य के अन्य स्थानों के लिए उड़ान भरनी थी।

रमेश ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘उन्हें दोपहर 1.15 बजे उड़ान भरने की अनुमति थी, लेकिन उड़ान की इजाजत नहीं दी गई। उन्हें सूचित किया गया कि आसपास के अन्य नेताओं के प्रोटोकॉल के कारण, उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया गया। उक्त देरी के कारण राहुल गांधी के बाद के सभी कार्यक्रम (जिनके लिए पूर्व अनुमति प्राप्त की गई थी) अब या तो विलंबित हो गए हैं या रद्द कर दिए गए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम आयोग से अनुरोध करते हैं कि वह इस स्थिति में तत्काल हस्तक्षेप करे तथा यह सुनिश्चित करे कि समान अवसर बाधित न हों।’’

रमेश ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘यदि ऐसी स्थिति को जारी रहने दिया गया तो सरकार और उसके नेता हमेशा ऐसे प्रोटोकॉल का अनुचित लाभ उठा सकते हैं और विपक्षी दलों के नेताओं के चुनाव अभियान को सीमित कर सकते हैं।’’

वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर ‘‘बेशर्म’’ होने और गांधी को चुनाव प्रचार करने से रोकने के लिए ‘‘ओछे हथकंडे’’ अपनाने का आरोप लगाया।

वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी के हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने में (एयर ट्रैफिक कंट्रोल के कारण) लगभग दो घंटे की देरी से भाजपा की मंशा का पता चलता है कि वह इन चुनावों में कांग्रेस को समान अवसर नहीं देना चाहती है।’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग का रुख किया है और वह स्पष्टीकरण मांगेगी।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यह दुर्व्यवहार धरती आबा बिरसा मुंडा जी की जयंती पर हुआ, जब राहुल जी आदिवासी अधिकारों के प्रति उनके योगदान को याद करने के लिए उनके जन्मस्थान झारखंड में हैं।’’

वेणुगोपाल ने कहा, ‘‘मोदी सरकार इतनी बेशर्म है कि वह राहुल गांधी को रोकने के लिए इस तरह के ओछे हथकंडे अपनाती है, जिन्होंने दशकों से आदिवासी सशक्तीकरण और हर कीमत पर संविधान की रक्षा की बात की है। झारखंड की जनता भाजपा के बेशर्म रवैये को अच्छी तरह जानती है और मतदान के दिन उन्हें सजा देगी।’’

कांग्रेस नेता और पूर्व युवा कांग्रेस प्रमुख बी वी श्रीनिवास ने कहा, ‘‘भाजपा की बेशर्म चालें उजागर हो गई हैं। एटीसी मंजूरी के कारण बिरसा मुंडा की जयंती पर राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने में दो घंटे की देरी कुछ और नहीं बल्कि उन्हें चुनाव प्रचार करने से रोकने का प्रयास है।’’

भाषा आशीष वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)