Congress Manifesto 2024 PDF: 'किसानों का कर्ज माफ...हर माह 2000 रुपए पेंशन...महिलाओं को भी हर महीने 2000' लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले कांग्रेस का गारंटी पत्र जारी | Congress Announces Kisan Karj Mafi and Kisan Pension on Manifesto

Congress Manifesto 2024 PDF: ‘किसानों का कर्ज माफ…हर माह 2000 रुपए पेंशन…महिलाओं को भी हर महीने 2000’ लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले कांग्रेस का गारंटी पत्र जारी

Congress Manifesto 2024 PDF: 'किसानों का कर्ज माफ...हर माह 2000 रुपए पेंशन...महिलाओं को भी हर महीने 2000' कांग्रेस का गारंटी पत्र जारी

Edited By :  
Modified Date: March 16, 2024 / 12:56 PM IST
,
Published Date: March 16, 2024 12:56 pm IST

भुवनेश्वर: Congress Manifesto 2024 PDF आगामी दिनों में देशभर में लोकसभा चुनाव और चार राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है, जिसकी तारीखों का आज निर्वाचचन आयोग ऐलान करेगी। चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दल चुनावी मैदान में उतर चुके हैं और जनता को अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। लेकिन इस बीच कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र यानि गारंटी पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में कांग्रेस ने तेलेंगाना फार्मुला को अपनाते हुए किसान, महिलाओं सहित 9 बिंदुओं पर फोकस किया है। बता दें कि ये गारंटी कांग्रेस ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए जारी किया है।

Read More: Birsa Oraon Resigns from Congress : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लगातार लग रहे झटके, अब प्रदेश प्रवक्ता ने छोड़ा पार्टी का साथ

Congress Manifesto 2024 PDF प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अजय कुमार ने गारंटी पत्र जारी करते हुए कहा कि ओडिशा में हमारी सरकार बनती है तो हम किसानों के सभी लोन को माफ कर देगें, एमएसपी की गारंटी देंगे, धान प्रति कुंटल 3000 रुपए खरीदेंगे, 300 रुपए का अतिरिक्त बोनस देंगे। उन्होंने कहा कि पूरे ओडिशा में धान की पैदावार होती है, लेकिन सबसे कम कीमत यहां के किसानों को मिलती है। प्रदेश में 95 प्रतिशत लोग खेती पर निर्भर करते हैं। कांग्रेस प्रभारी ने यह भी कहा कि किसानों का लोन माफ करने के साथ ही प्रत्येक किसान को प्रति माह 2000 रुपए पेंशन देंगे, इससे एक किसान को साल में 24 हजार रुपए मिलेगा। 200 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे।

Read More: Surajpur News: शराब के नशे में धुत होकर कार्यालय पहुंचा पटवारी, आक्रोशित ग्रामीणों ने पटवारी को घेरा, वायरल हुआ वीडियो

उन्होंने आगे कहा कि 5 लाख युवाओं को नौकरी देंगे। नौकरी में हम तमिलनाडु के लोगों को नहीं बल्कि स्थानीय लोगों को नियुक्ति मिले यह सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक ग्रेजुएट छात्र को प्रति महीने 3 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे। इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं के लिए गृहलक्ष्मी योजना के तहत प्रत्येक घर की मुखिया महिला को 2000 रुपए दिया जाएगा। गैस सिलेंडर हम 500 रुपए में देंगे। वृद्धा, विधवा, विकलांग पेंशन को बढ़ाकर 2000 रुपए करेंगे, जो वर्तमान में सर्वाधिक 700 रुपए नवीन सरकार दे रही है। ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देंगे।आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को सरकारी नौकरी में 27 प्रतिशत का आरक्षण देंगे।

Read More: MP Ajay Pratap Singh Resigned : लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, राज्यसभा सांसद ने दिया पार्टी से इस्तीफा

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय कुमार ने कहा कि हमारी सरकार बनती है तो स्वयं सहायक समूह (एसएचजी) सभी कर्ज को हम माफ कर देंगे। प्रदेश में हम जातिगत जनगणना करवाएंगे। चिटफंड जमाकारियों को 6 महीने के अंदर उनकी जमा पूंजी को वापस कराएंगे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शरत पटनायक, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

Read More: Chain Snatching in Raipur : DSP की मां की चेन छीनकर भागे बाइक सवार, रायपुर के पॉश इलाके में दिया घटना को अंजाम

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers