Congress and National Conference to contest 3 seats each in Jammu and Kashmir

Lok Sabha Election 2024 : कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीटों का बंटवारा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की इतनी-इतनी सीटों चुनाव लड़ेंगी दोनों पार्टियां

कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीटों का बंटवाराः Congress and National Conference to contest 3 seats each in Jammu and Kashmir

Edited By :   Modified Date:  April 8, 2024 / 09:13 PM IST, Published Date : April 8, 2024/9:10 pm IST

नई दिल्ली। Lok Sabha Election 2024 कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) ने सोमवार को ऐलान किया कि वे इस लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख की कुल छह सीटों में से तीन-तीन पर चुनाव लड़ेंगे। दोनों दलों ने सीट बंटवारे की घोषणा उस वक्त की है जब एक दिन पहले रविवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिकट पार्टी (पीडीपी) जम्मू-कश्मीर के तीन लोकसभा क्षेत्रों में अपने तीन प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है। ये तीनों दल विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दल हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी की राष्ट्रीय गठबंधन समिति के सदस्य सलमान खुर्शीद ने कहा कि पीडीपी के साथ सीट बंटवारे का प्रयास सफल नहीं हो सका लेकिन वह ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा है। खुर्शीद और नेशनल कांफ्रेस के नेता उमर अब्दुल्ला ने सीट बंटवारे की घोषणा की।

Read More : Public Holiday : इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, प्राइवेट कर्मचारियों को भी मिलेगी छुट्टी, जानें क्या है वजह

Lok Sabha Election 2024 अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की छह सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगी। 3 सीटों पर कांग्रेस और 3 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। हमें विश्वास है कि इन 6 सीटों पर ‘इंडिया’ गठबंधन की जीत होगी।’’ कांग्रेस उधमपुर, जम्मू और लद्दाख लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेगी। नेशनल कॉन्फ्रेंस अनंतनाग-राजौरी, श्रीनगर और बारामूला लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम सबने मिलकर प्रयास किया कि जल्द से जल्द गठबंधन किया जाए। यह हो गया है और सबके लिए खुशी का मौका है।’’

Read More : Regularization Latest Update : लाखों संविदा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, हाईकोर्ट ने नियमतिकरण पर लगाई मुहर, जानें कब से होंगे परमानेंट 

कांग्रेस उधमपुर में चौधरी लाल सिंह और जम्मू से रमन भल्ला को पहले ही उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने प्रभावशाली गुर्जर नेता मियां अल्ताफ अहमद को अनंतनाग-राजौरी से मैदान में उतारा है। उमर अब्दुल्ला का कहना है कि उनकी पार्टी जल्द ही दो अन्य सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी। पीडीपी ने कश्मीर में तीन सीटों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की रविवार को घोषणा की। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। पार्टी ने जम्मू-कश्मीर की दो सीटों जम्मू और उधमपुर में कांग्रेस का समर्थन करने की घोषणा की है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers