, Mayawati's big statement amid the ongoing politics on Ambedkar

Mayawati On Congress-BJP : ‘कांग्रेस-भाजपा एक ही थैली के चट्टे-बट्टे’, आंबेडकर पर जारी सियासत के बीच मायावती का बड़ा बयान

Mayawati On Congress-BJP : बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों मायावती ने एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।

Edited By :  
Modified Date: December 22, 2024 / 04:08 PM IST
,
Published Date: December 22, 2024 4:08 pm IST

लखनऊ : Mayawati On Congress-BJP : संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के बाद सियासी संग्राम जारी है। बयान को लेकर जारी सियासी संग्राम के बीच बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों मायावती ने एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि, बाबा साहेब आंबेडकर का नाम लेकर उनके अनुयायियों के वोट के स्वार्थ की राजनीति करने में कांग्रेस और भाजपा एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं।

बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को कहा कि, गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में किए अनादर को लेकर देश भर में लोगों में आक्रोश है, लेकिन, कांग्रेस का इसको लेकर उतावलापन विशुद्ध छलावा और स्वार्थ की राजनीति है। मायावती ने सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म एक्स पर एक के बाद एक कई पोस्ट किए।

यह भी पढ़ें : Bijapur news: पोटाकेबिन के दो बच्चे लापता, पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत 

मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट

Mayawati On Congress-BJP :  मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का अमित शाह द्वारा संसद में किए अनादर को लेकर देश भर में लोगों में भारी आक्रोश है, लेकिन, उनकी उपेक्षा व देशहित में उनके संघर्ष को हमेशा आघात पहुंचाने वाली कांग्रेस पार्टी का इसको लेकर उतावलापन विशुद्ध छलावा व स्वार्थ की राजनीति है।”

दूसरे पोस्ट में बसपा सुप्रीमो ने लिखा, ”बाबा साहेब का नाम लेकर उनके अनुयायियों के वोट के स्वार्थ की राजनीति करने में कांग्रेस और भाजपा आदि पार्टियां एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं व बाबा साहेब के आत्म-सम्मान के कारवां को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सभी पार्टियां बीएसपी को आघात पहुंचाने के षड्यंत्र में लगी रहती हैं।”

यह भी पढ़ें : Katni Road Accident News : भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, 1 की हालत गंभीर, हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर 

मायावती ने सपा पर भी साधा निशाना

Mayawati On Congress-BJP :  आखिरी पोस्ट में मायावती ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ”वास्तव में बाबा साहेब सहित बहुजन समाज में जन्मे महान संतों, गुरुओं, महापुरुषों को भरपूर आदर-सम्मान केवल बीएसपी की सरकार में ही मिल पाया, जो इन जातिवादी पार्टियों को हजम नहीं। खासकर सपा ने तो द्वेष के तहत नए जिले, नई संस्थाओं और जनहित योजनाओं आदि के नाम भी बदल डाले।”

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp