3 year old innocent fell in 30 feet deep borewell, team left for rescue
CLOSED

India News Today Live Update 26 February : 30 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू के लिए रवाना हुई टीम

India News Today Live Update 26 February : मध्यप्रदेश में बोरवेल में मासूमों के मामले आए दिन देखने को मिल रहे है। ऐसे में एक और मामला सामने

Edited By :  
Modified Date: February 6, 2025 / 09:36 PM IST
,
Published Date: February 26, 2023 8:11 am IST

छतरपुर : India News Today Live Update 26 February : मध्यप्रदेश में बोरवेल में मासूमों के मामले आए दिन देखने को मिल रहे है। ऐसे में एक और मामला सामने आया है। छतरपुर के बिजावर थाना क्षेत्र के ललगुवां पाली गांव में एक 3 साल की मासूम बच्ची जिसका नाम नैंसी विश्वकर्मा है वह बोलवेल में गिर गई है।

 

Congress Adhiveshan 2023 in Raipur : रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज संपन्न हुए तीन दिवसीय कांग्रेस महाधिवेशन को लेकर आभार जाहिर करते हुए PCC चीफ मोहन मरकाम ने अपने बयान में कहा कि आजादी के बाद पहली बार रायपुर की धरा पर महाधिवेशन हुआ है। इसके लिए वे केंद्रीय नेतृत्व का बहुत आभार जता रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अधिवेशन से बड़ा बदलाव आएगा और 2023 में राज्य में कांग्रेस की फिर सरकार बनेगी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ​2024 में केंद्र में राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। इसी के साथ ही जोरा में आयोजित कांग्रेस की जनसभा खत्म हो गई है।

 

 

The liveblog has ended.