नई दिल्ली। कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी अजय माकन ने अपनी जीत का दावा किया है, अजय माकन का मुकाबला भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी से है।
पढ़ें-मतगणना से पहले मंदिरों में माथा टेक रहे प्रत्याशी, ले रहे जीत का आशीर्वाद.. द…
Ajay Maken, Congress candidate from New Delhi LS seat, contesting against BJP MP Meenakashi Lekhi: The results will be definitely in favour of Congress. We’re expecting that Congress will win &form govt. Rahul Gandhi will be the PM. The fight in Delhi is between BJP and Congress. pic.twitter.com/zhqUvqDIbH
— ANI (@ANI) May 23, 2019
माकन की माने तो परिणाम निश्चित रूप से कांग्रेस के पक्ष में होंगे। अजय का दावा है कि कांग्रेस बहुमत के साथ जीतेगी और सरकार बनाएगी। अजय माकन ने कहा है कि कांग्रेस की सरकार बनने के साथ राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।
पढ़ें- नतीजों से पहले हारमोनियम बजाती नजर आईं ममता, देखिए वीडियो
बता दें लोकसभा चुनाव में मतों की गिनती शुरू हो चुकी है। कुछ देर पर बाद रूझान आने शुरू हो जाएंगे। देश भर में लोकसभा चुनाव के दौरान ईवीएम में बंद 8040 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला होगा।
देखिए मतगणना की पल-पल अपडेट-