'केजरीवाल को बधाई, भाजपा को CAA, NRC और NPR पर जनता का जवाब' | 'Congratulations to Kejriwal, the public has responded to the BJP on CAA, NRC and NPR'

‘केजरीवाल को बधाई, भाजपा को CAA, NRC और NPR पर जनता का जवाब’

'केजरीवाल को बधाई, भाजपा को CAA, NRC और NPR पर जनता का जवाब'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: February 11, 2020 7:42 am IST

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के रुझानों के बाद ‘आप’ पार्टी को बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। रुझानों में फिर से केजरीवाल की सरकार बनता देख पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर केजरीवाल को बधाई दी है।

पढ़ें- Delhi Election Result 2020: पहला नतीजा जारी, सीलमपुर सीट से आप अब्दुल रहमान न..

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है लोगों ने बीजेपी को नकार दिया है। केवल विकास काम करेगा। सीएए, एनआरसी और एनपीआर खारिज कर दिया जाएगा।

पढ़ें- कॉमन सिविल कोड की सुगबुगाहट तेज, भाजपा ने जारी किया है व्हिप, सदन म..

बता दें रुझानों में आम आदमी पार्टी को 58 सीटें और भाजपा को 12 सीटें मिलती दिख रही है। अभी 7वें राउंड की काउंटिंग पूरी हुई है।

पढ़ें- 27 सीटों पर 1000 वोटों का अंतर, रुझानों में ‘आप’ 54 तो भाजपा को 16 …

लेकिन रुझानों में आप को बहुमत मिलता देख पार्टी कार्यलयों में खुशी की लहर है। कार्यकर्ता ढोल नगाड़े बजाकर जीत का जश्न मना रहे हैं।