NAM शिखर सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े पीएम मोदी, कहा- कुछ लोग खतरनाक वायरस फैलाने में जुटे हैं | Conference of non-aligned movement countries on corona PM Modi joined through video conferencing

NAM शिखर सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े पीएम मोदी, कहा- कुछ लोग खतरनाक वायरस फैलाने में जुटे हैं

NAM शिखर सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े पीएम मोदी, कहा- कुछ लोग खतरनाक वायरस फैलाने में जुटे हैं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: May 4, 2020 5:19 pm IST

नई दिल्ली: कोरोना के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार ने आज से 17 मई तक पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने आज गुट निरपेक्ष देशों (NAM) के वर्चुअल सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कई अहम मुद्दों पर अन्य देशों से चर्चा की। पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अन्य देशों के प्रतिनिधियों से चर्चा की।

Read More: विदेशों में फंसे भारतीयों की घर वापसी के लिए सरकार ने दी अनुमति, 7 मई से शुरू होगी वापसी

शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधिक करते हुए कहा कि मैने कॉन्फ्रेंस में दुनियाभर के उन सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की जिन्होंने अपनी जान कोरोना वायरस के कारण गवाई हैं। आज मानवता कई दशकों में सबसे खतरनाक संकट का सामना कर रही है।

Read More: नगरपालिका परिषद की बैठक में हंगामा, बोतल में गंदा पानी लेकर पहुंचे थे कांग्रेस पार्षद, नपाध्यक्ष से हुआ विवाद

इस समय ‘गुट-निरपेक्ष आंदोलन’ वैश्विक एकजुटता को बढ़ावा देने में सहायता कर सकता है। गुट निरपेक्ष देश अक्सर दुनिया की नैतिक आवाज बना रहा है। इस भूमिका को बनाए रखने के लिए गुट निरपेक्ष देश को समावेशी रहना जरूरी है।

Read More: BJP विधायक को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, गंभीर मामला मानते हुए पुलिस ने शुरू की जांच

कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए हमने अपने आस-पड़ोस में समन्वय को बढ़ावा दिया। हमने कई देशों के साथ भारत की चिकित्सा विशेषज्ञता को साझा करने के लिए ऑनलाइन ट्रेनिंग शुरू की है। हमारी अपनी जरूरतों के बावजूद हमने 123 से अधिक भागीदार देशों को चिकित्सा आपूर्ति सुनिश्चित की है।

Read More: एक ही परिवार के 5 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, बढ़ा कुल संक्रमितों का आंकड़ा