नई दिल्ली। Bank Holidays 2025: अगर आप भी से जुड़े काम करवाना चाहते हैं तो जल्द ही निपटा लें, क्योंकि लगातार आने वाले दो दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना होगा। दरअसल, 25 जनवरी को चौथा शनिवार और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस व रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में एक साथ 2 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे।
बता दें कि, बंदी का सबसे ज्यादा असर उन लोगों पर पड़ेगा, जो महीने के अंत में अपनी मजदूरी या मेहनताना का इंतजार करते हैं, क्योंकि ये लोग महीने के आखिर में नकदी के लिए बैंक पर निर्भर रहते हैं। बैंक बंदी के चलते गुरुवार और शुक्रवार को बैंकों में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिन ग्राहकों ने पहले से अपने काम नहीं निपटाए हैं, उन्हें इन दो दिनों में लंबी कतारों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं, बैंक कर्मियों के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण रहेगा, क्योंकि उन्हें भारी काम के बोझ का सामना करना पड़ेगा।
Bank Holidays 2025: हालांकि, लंबे समय बाद बैंक कर्मियों को लगातार दो दिनों का अवकाश मिलने से उन्हें थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। काम के दबाव से जूझ रहे कर्मी इन दिनों में अपनी थकान मिटाने के साथ ही निजी कामों को निपटाने की योजना बना सकते हैं। वहीं बंदी के दौरान एटीएम से नकदी निकालने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी। ऐसे में आम जनता, दुकानदारों और व्यापारियों को कैश की किल्लत से बचने के लिए ऑनलाइन माध्यम का सहारा ले सकते हैं।
Follow us on your favorite platform: