Complete curfew imposed: इस राज्य के पांच जिलों में लगाया गया कर्फ्यू, ये वजह आ रही सामने |

Complete curfew imposed: इस राज्य के पांच जिलों में लगाया गया कर्फ्यू, ये वजह आ रही सामने

मणिपुर के पांच घाटी जिलों में एहतियात के तौर पर पूर्ण कर्फ्यू लागू Complete curfew imposed in five Valley districts of Manipur as a precautionary measure

Edited By :  
Modified Date: September 5, 2023 / 10:52 PM IST
,
Published Date: September 5, 2023 10:28 pm IST

Complete curfew imposed: इंफाल, 5  सितंबर: मणिपुर के सभी पांच घाटी जिलों में मंगलवार शाम से एहतियात के तौर पर पूर्ण कर्फ्यू लगा दिया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कॉर्डिनेशन कमेटी ऑन मणिपुर इंटीग्रेशन (सीओसीओएमआई) और उसकी महिला शाखा के आह्वान के मद्देनजर बिष्णुपुर, काकचिंग, थौबल, इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व में कर्फ्यू में छूट के घंटों को रद्द किया गया है। उन्होंने बुधवार को घाटी के जिलों के सभी हिस्सों के लोगों से चुराचांदपुर से कुछ किलोमीटर दूर बिष्णुपुर जिले के फौगाकचाओ इखाई में सेना के बैरिकेड को हटाने का अनुरोध किया था।

फिलहाल घाटी के सभी पांच जिलों में प्रतिदिन सुबह पांच बजे से शाम छह बजे तक कर्फ्यू में छूट दी गई है।

सरकार के प्रवक्ता और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री सपम रंजन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “सरकार सीओसीओएमआई से 6 सितंबर को तोरबुंग के पास फौगाकचाओ इखाई में सेना के बैरिकेड पर हमला करने की प्रस्तावित योजना को वापस लेने की अपील करती है।’

read more: Khandwa News: कर्ज न चुका पाने के कारण किसान ने उठाया ये खौफनाक कदम, जानकर हो जाएंगे रौंगटे खड़े, जानें पूरा माजरा

read more”  TS Singhdeo on CEC : सिंहदेव ने कहा आंख में पट्टी बांध कर करेंगे काम, ना किसी को निराश होने की जरूरत न खुश होने की