Complaint filed against dog for tearing CM poster

CM का पोस्टर फाड़ने पर ​कुत्ते के खिलाफ शिकायत ​दर्ज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Complaint filed against dog for tearing CM poster मुख्यमंत्री का पोस्टर फाड़ने पर एक कुत्ते के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

Edited By :   Modified Date:  April 13, 2023 / 03:42 PM IST, Published Date : April 13, 2023/3:40 pm IST

Complaint filed against dog for tearing CM poster : विजयवाड़ा। एक अजीबो-गरीब घटना में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी का पोस्टर फाड़ने पर एक कुत्ते के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में यह कुत्ता एक घर की दीवार पर लगा मुख्यमंत्री का पोस्टर फाड़ता हुआ दिख रहा है। महिलाओं के एक समूह ने विजयवाड़ा में कुत्ते के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Read more: ‘CM पूरे गांधी परिवार की खुशामद करने में लगे हुए हैं, समझ में नहीं आता प्रियंका कौन से पद में है’, पूर्व सीएम ने कसा तंज 

मुख्यमंत्री का अपमान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

शिकायत दसारी उदयश्री नाम की महिला ने दर्ज कराई है जिनके बारे में बताया जा रहा है कि वह विपक्षी तेलुगुदेशम पार्टी (टीडीपी) की कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कुछ अन्य महिलाओं के साथ मिलकर कुत्ते और मुख्यमंत्री के अपमान के पीछे जो लोग हैं उन पर कार्रवाई की मांग की है।

Complaint filed against dog for tearing CM poster : उन्होंने समाचार चैनलों को बताया कि वह जगन मोहन रेड्डी का काफी सम्मान करती हैं। उन्होंने कहा कि एक कुत्ते के इस तरह के नेता का अपमान करने से, जिनकी पार्टी ने 151 सीटों पर जीत दर्ज की है, राज्य के छह करोड़ लोगों को दु:ख पहुंचा है। साथ ही उन्होंने कहा, हमने पुलिस से कुत्ते को और हमारे प्रिय मुख्यमंत्री के अपमान के पीछे जो लोग हैं उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।

Read more: ‘मिशन बस्तर’ पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, CM भूपेश बघेल ने किया भव्य स्वागत 

वायरल वीडियो में कुत्ता जिस पोस्टर को फाड़ रहा है उस पर मुख्यमंत्री की तस्वीर है और जगनन्ना मा भविष्यातू-यानी जगन अन्ना हमारा भविष्य हैं-लिखा हुआ है। टीडीपी के कई समर्थकों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह वीडियो साझा किया है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें