नई दिल्लीः Commotion Over Ambedkar Controversy देश की संसद में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए अमित शाह के बयान को लेकर इन दिनों घमासान मचा हुआ है। पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंक-झोंक हो रही है। नौबत तो यहां तक आ गई कि सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई। एक ओर जहां धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए। सारंगी ने आरोप लगाया कि राहुल ने एक सांसद को धक्का दिया, जो उनके ऊपर गिरा। वहीं कांग्रेस ने भी दावा किया है कि भाजपा सांसदों के धक्का-मुक्की में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खरगे को चोट आई है। कांग्रेस ने इस संबंध में थाने में शिकायत भी की है।
Commotion Over Ambedkar Controversy कांग्रेस ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बाबासाहेब का अपमान किया है। आज बाबासाहेब के अपमान के खिलाफ संसद परिसर में INDIA गठबंधन के सांसद प्रदर्शन कर रहे थे। जब INDIA गठबंधन के सांसद मकर द्वार पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद BJP के सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और नेता विपक्ष राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी की। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष श्री खरगे को चोट भी आई है। BJP की इस गुंडागर्दी के खिलाफ आज कांग्रेस के सांसदों ने संसद मार्ग स्थित पुलिस थाने में बदसलूकी करने वाले BJP सांसदों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बाबासाहेब का अपमान किया है।
आज बाबासाहेब के अपमान के खिलाफ संसद परिसर में INDIA गठबंधन के सांसद प्रदर्शन कर रहे थे।
जब INDIA गठबंधन के सांसद मकर द्वार पहुंचे तो वहां पहले से मौजूद BJP के सांसदों ने कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge और नेता विपक्ष… pic.twitter.com/0dw07OH4pz
— Congress (@INCIndia) December 19, 2024
बता दें कि कांग्रेस से पहले भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज ने राहुल के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। पूरे घटनाक्रम की जानकारी पीएम नरेंद्र मोदी को दी गई, जिसके बाद उन्होंने दोनों सांसदों से फोन पर बात की और उनका हाल-चाल जाना। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल नेता प्रतिपक्ष हैं, उन्हें पहलवानी दिखाने की क्या जरूरत है। उन्होंने कराटे क्या दूसरों को मारने के लिए सीखा है। भाजपा सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से शिकायत की है।
हां, विवाद का मुख्य कारण गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर पर दिया गया बयान है, जिसे लेकर विपक्षी पार्टियाँ विरोध कर रही हैं।
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सांसदों ने मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ बदसलूकी की, जबकि बीजेपी ने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया है।
हां, पीएम मोदी ने इस घटनाक्रम की जानकारी ली और दोनों सांसदों से फोन पर बात की।
कांग्रेस का दावा है कि संसद परिसर में बीजेपी सांसदों के साथ धक्का-मुक्की के दौरान मल्लिकार्जुन खरगे को चोट आई।
कांग्रेस ने बीजेपी सांसदों के खिलाफ संसद परिसर में धक्का-मुक्की और बदसलूकी के लिए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।
कांग्रेस और बीजेपी के बीच क्या आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं?
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सांसदों ने मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ बदसलूकी की, जबकि बीजेपी ने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया है।
क्या पीएम मोदी ने इस घटनाक्रम पर कोई प्रतिक्रिया दी है?
हां, पीएम मोदी ने इस घटनाक्रम की जानकारी ली और दोनों सांसदों से फोन पर बात की।
वरिष्ठ मलयालम अभिनेत्री मीना गणेश का निधन
55 mins ago