नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में 370 हटाए जाने के बाद सामान्य हो रहे हालात को आतंकियों ने फिर भड़काया है। पुलवामा में सोमवार को संदिग्ध आतंकवादियों ने गुज्जर समुदाय के दो लोगों को अगवा किया और फिर उनमें से एक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिये जाने के बाद यह इस तरह की पहली घटना है।
पढ़ें- राहुल गांधी को मलिक की दो टूक, भविष्य में कश्मीर आने से पहले प्रशासन से अनुमत..
त्राल के राजौरी जिला निवासी अब्दुल कदीर कोहली और श्रीनगर के खोनमोह निवासी मंजूर अहमद को एक अस्थायी आश्रय ”धोक” से अज्ञात बंदूकधारियों ने अगवा किया। उन्होंने कहा कि इसके बाद तलाशी और बचाव दल को कोहली का गोलियों से छलनी शव मिला जबकि एक अन्य व्यक्ति का पता लगाने के लिये अभियान जारी है।
पढ़ें-7th Pay Commission: त्योहार से पहले पेंशनर्स को सौगात, कोर्ट के निर…
जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधान हटाने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने की घोषणा के बाद यह पहला आतंकवादी हमला है। इससे पहले 20 अगस्त को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी ढेर हो गया था और एक विशेष पुलिस अधिकारी शहीद हो गए थे। इसके अलावा एक पुलिस उप-निरीक्षक घायल हो गए थे।
पढ़ें- श्रीनगर एयरपोर्ट पर अधिकारियों से राहुल गांधी की कहासुनी, लोगों से .
मोदी का ‘ट्रंप कार्ड’, पाकिस्तान की बढ़ी मुसीबत
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/rFqVHstUMxg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>