संभल, (उप्र) 18 मार्च (भाषा) संभल संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जिया-उर-रहमान बर्क के आवास निर्माण की अवधि जांचने के लिए प्रशासन ने मंगलवार को एक समिति गठित की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बर्क पर आरोप है कि संभल विनियमित क्षेत्र में उनका मकान बिना अनुमति बनाया गया था। अभी तक सांसद ने मामले के संबंध में कोई सबूत या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए हैं, जिसके कारण अधिकारियों ने अगली सुनवाई 22 मार्च के लिए निर्धारित की है।
संभल की उप-जिलाधिकारी (एसडीएम) वंदना मिश्रा ने बताया कि सांसद मंगलवार की निर्धारित सुनवाई के दौरान अपने इस दावे के समर्थन में कोई सबूत पेश करने में विफल रहे कि उनके नाम से मकान नहीं हैं या नव निर्माण नहीं है, इसलिए आज जांच के लिए एक समिति बनाई गयी।
एसडीएम ने कहा,‘‘हमने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता और अवर अभियंता की एक समिति गठित की है। वे तीन दिनों के भीतर निरीक्षण करेंगे और निर्माण की अवधि पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’’
सांसद को जारी किये गये पिछले नोटिस पर एसडीएम ने कहा कि जांच पांच दिसंबर को शुरू हुई थी तथा सांसद को कई सुनवाई और अवसर प्रदान किए गए, लेकिन अभी तक कोई सबूत प्रस्तुत नहीं किया गया है।
यह पूछे जाने पर कि अगर निर्माण अवैध पाया जाता है तो क्या कार्रवाई की जाएगी, मिश्रा ने कहा कि अगर इमारत नयी बनी है और नियमों का उल्लंघन करती है तो ध्वस्तीकरण समेत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद अगली सुनवाई 22 मार्च को निर्धारित की गई है।
भाषा सं आनन्द
राजकुमार
राजकुमार
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)