नई दिल्ली । LPG Cylinder Price सितंबर माह की पहले तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में भारी कमी आई है। इससे आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी। सिलेंडर के दाम में इस बार 91.65 रुपए की गिरावट आई है। इंडियन ऑयल द्वारा जारी आंकड़े के मुताबित आज राजधानी दिल्ली में 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर का दाम 1976.50 से घटकर 1885 रुपए हो गया है। इस प्रकार एलपीजी सिलेंडर के रेट में 91.5 रुपये की गिरावट आई है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Read more : दिशा पाटनी की इन तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल, हॉट अंदाज पर फिदा हुए फैन्स
बता दें कि ये लगातार पांचवा मौका है। जब कर्मशियस सिलेंडर के दाम में गिरावट आई है। इससे पहले मई में रिकॉर्ड कीमत ( 2354) में पहुंचने वाले सिलेंडर का दाम दिल्ली में 1885 हो गया। आम जनता को अब इसके लिए 1976.50 की बजाय 1885 रुपये देने होंगे। इसी तरह कोलकाता में 2095.50 के बजाय 1995.50 रुपये, मुंबई में 1936.50 के बजाय 1844 रुपये और चेन्नई में 2141 के बजाय 2045 रुपये देने होंगे। 14.2 किलो वाला गैस सिलेंडर दिल्ली में 1053 रुपये का मिल रहा है।
पांचवी बार कम हुआ रेट…
19 मई 2022 को 2354 रुपये की रिकॉर्ड कीमत पर पहुंचने वाला गैस सिलेंडर 1 जून को 2219 रुपये का हुआ।
इसके एक महीने बाद सिलेंडर की कीमत में 98 रुपये की कमी आई और यह 2021 रुपये का हो गया।
6 जुलाई को तेल कंपनियों ने इस सिलेंडर की कीमत घटाकर 2012.50 रुपये कर दी।
1 अगस्त से यह सिलेंडर 1976.50 रुपये का मिलने लगा।
अब 1 सितंबर को 1885 रुपये का हो गया।