बेंगलुरु, 21 जनवरी (भाषा) बेंगलुरु में आगामी ‘एयरो इंडिया शो 2025’ के मद्देनजर केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर व्यावसायिक उड़ानों का परिचालन 5 से 14 फरवरी तक प्रभावित रहेगा।
केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करने वाले बेंगलोर अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन लिमिटेड (बायल) ने इस संबंध में यात्री परामर्श जारी किया।
बायल ने मंगलवार को कहा, ‘‘5 से 14 फरवरी तक रोजाना कुछ घंटे के लिए हवाई क्षेत्र बंद रहने की वजह से केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर व्यावसायिक विमान परिचालन प्रभावित होगा। यह वायु सेना केंद्र पर आगामी एयरो इंडिया शो 2025 के चलते हो रहा है।’’
बायल ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे विमान उड़ान के कार्यक्रम में बदलाव की जानकारी संबंधित एयरलाइन से लें।
‘एयरो इंडिया’ भारत की प्रतिष्ठित हवाई और रक्षा प्रदर्शनी है जहां वैश्विक विमानन क्षेत्र के लोग और भारतीय वायु सेना हवा में विमानों के करतब से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हैं।
भाषा वैभव नरेश
नरेश
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ओडिशा : 12 घंटे के बंद से बरगढ़ में सामान्य…
12 mins ago