श्रीनगर, पांच नवंबर (भाषा) सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिंद्र कुमार ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर का दौरा किया और वहां आतंकवाद से मुकाबले के लिए तैयारियों की समीक्षा की।
सेना की उत्तरी कमान ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘लेफ्टिनेंट जनरल एम वी सुचिंद्र कुमार ने चिनार कोर के जीओसी के साथ दक्षिण कश्मीर में आतंकवाद से मुकाबले के लिए तैनात राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन का दौरा किया और सुरक्षा बलों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की।’’
पोस्ट में कहा गया है, ‘‘सैन्य कमांडर ने अनंतनाग में ऑपरेशन हलकान गली की सावधानीपूर्वक योजना बनाने और उसे अंजाम देने के लिए सैनिकों की सराहना की और सभी रैंक के कर्मियों से क्षेत्र में परिचालन उत्कृष्टता बनाए रखने का आह्वान किया।’’
भाषा अमित जोहेब
जोहेब
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)