Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने की एकनाथ शिंदे पर अभद्र टिप्पणी.. भड़के शिवसेना के कार्यकर्ता, होटल और स्टूडियो में की तोड़फोड़

Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा ने की एकनाथ शिंदे पर अभद्र टिप्पणी.. भड़के शिवसेना के कार्यकर्ता, होटल और स्टूडियो में की तोड़फोड़ |

  •  
  • Publish Date - March 24, 2025 / 07:01 AM IST,
    Updated On - March 24, 2025 / 07:01 AM IST
Kunal Kamra Controversy | Source: Kunal Kamra X

Kunal Kamra Controversy | Source: Kunal Kamra X

HIGHLIGHTS
  • शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई के खार इलाके में एक होटल में तोड़फोड़ की
  • उन्होंने उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर ‘गद्दार’ शब्द के जरिये कटाक्ष किया था।
  • कामरा ने फिल्म ‘‘दिल तो पागल है’’ के एक गाने के संशोधित संस्करण का इस्तेमाल करके शिंदे पर कटाक्ष किया।

मुंबई। Kunal Kamra Controversy: शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई के खार इलाके में एक होटल में तोड़फोड़ की, जहां स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो की शूटिंग की गई थी, जिसमें उन्होंने उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर ‘गद्दार’ शब्द के जरिये कटाक्ष किया था। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। उपद्रवियों ने खार इलाके में स्थित होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में तोड़फोड़ की, जहां शो की शूटिंग हुई थी और कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

read more: MP Budget Session 2025: आज विधानसभा बजट सत्र का अंतिम दिन! इन विधेयकों पर होगी चर्चा, सदन में हंगामे के आसार 

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, शिंदे के खिलाफ कामरा के कटाक्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पार्टी कार्यकर्ता होटल के सभागार में पहुंचे। इस वीडियो को शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट किया और लिखा, ‘‘कुणाल का कमाल।’’ कामरा ने फिल्म ‘‘दिल तो पागल है’’ के एक गाने के संशोधित संस्करण का इस्तेमाल करके शिंदे पर कटाक्ष किया।

शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कामरा को चेतावनी दी कि पूरे देश में शिवसेना कार्यकर्ता उनका पीछा करेंगे। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘आपको भारत से भागने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।’’ म्हस्के ने आरोप लगाया कि कामरा ने शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे से पैसे लिए हैं और एकनाथ शिंदे को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने ठाकरे पर हमला करते हुए कहा, ‘‘उनकी पार्टी के पास कोई नहीं बचा है, इसलिए वह ऐसे लोगों को काम पर रख रही है। कामरा को अब शिंदे की आलोचना करने के नतीजों का पता चलेगा।’’

सांसद ने ‘एक्स’ पर वीडियो प्रसारित करने के लिए शिवसेना नेता संजय राउत की भी आलोचना की। वहीं, राउत ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘कुणाल कामरा प्रसिद्ध लेखक और स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं। कुणाल ने महाराष्ट्र के राजनीतिक परिदृश्य पर एक पैरोडी गीत बनाया, जिससे शिंदे गिरोह नाराज हो गया और फिर स्टूडियो में तोड़फोड़ की।’’ शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने कहा कि वह कामरा के खिलाफ एमआईडीसी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराएंगे।

1. कुणाल कामरा की विवाद क्या था?

कुणाल कामरा के एक स्टैंड-अप शो में उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष किया गया था, जिसके बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं ने खार स्थित होटल में तोड़फोड़ की। कामरा ने एक गाने के संशोधित संस्करण का इस्तेमाल करके शिंदे पर टिप्पणी की थी, जिसे लेकर विवाद उठ गया।

2. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने क्या किया था?

शिवसेना कार्यकर्ता होटल यूनिकॉन्टिनेंटल में पहुंचे और वहां तोड़फोड़ की, जहां कुणाल कामरा के शो की शूटिंग की जा रही थी।

3. क्या कुणाल कामरा के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की गई है?

जी हां, पुलिस ने कुणाल कामरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिवसेना के नेताओं ने उन्हें चेतावनी भी दी है कि उन्हें इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

4. शिवसेना (उबाठा) के नेता संजय राउत का क्या कहना था?

संजय राउत ने कुणाल कामरा की आलोचना करने वाले वीडियो को "एक्स" पर पोस्ट किया था और कहा था कि यह एक राजनीतिक पैरोडी थी, जिससे शिंदे गुट नाराज हो गया।

5. क्या यह विवाद महाराष्ट्र की राजनीति से संबंधित है?

हां, यह विवाद महाराष्ट्र की राजनीति, खासकर शिवसेना और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व से संबंधित है।