coldplay ahmedabad tickets live time

Coldplay Ahmedabad Concert Tickets 2025: Book My Show पर ऐसे बुक करें अहमदाबाद में होने वाले कॉन्सर्ट की टिकट, कुछ ही देर में शुरू होगी बिक्री

coldplay ahmedabad tickets live time ! Book My Show पर ऐसे बुक करें अहमदाबाद में होने वाले कॉन्सर्ट की टिकट, कुछ ही देर में शुरू होगी बिक्री

Edited By :  
Modified Date: November 16, 2024 / 11:34 AM IST
,
Published Date: November 16, 2024 11:34 am IST

अहमदाबाद: coldplay ahmedabad tickets live दुनिया की सबसे प्रसिद्ध और पॉपुलर बैंड कोल्डप्ले अपना MOTSWT (Music of the Spheres World Tour) अहमदाबाद में लेकर आ रही है! ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के लिए टिकट की बिक्री अब से कुछ ही देर में यानि 12 बजे से शुरू हो जाएगी। कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के लिए आप टिकट BookMyShow से बुक कर सकेंगे। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे करना है टिकट की बुकिंग?

Read More: Kanker Naxal News: जवानों और नक्सलियों के बीच खूनी खेल, मुठभेड़ में चार माओवादियों के शव बरामद! दोनों तरफ से अभी भी फायरिंग जारी

coldplay ahmedabad tickets live कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के लिए ऐसे बुक करें टिकट

1. BookMyShow वेबसाइट या ऐप पर जाएं

सबसे पहले, BookMyShow की वेबसाइट पर जाएं (www.bookmyshow.com) या ऐप डाउनलोड करें अगर आपने पहले से नहीं किया है। ऐप या वेबसाइट को खोलने के बाद, लॉगिन करें। अगर आपका अकाउंट नहीं है, तो एक नया अकाउंट बनाएं।

2. Coldplay Ahmedabad कॉन्सर्ट सर्च करें

होमपेज पर Search बॉक्स में “Coldplay Ahmedabad” टाइप करें। इसके बाद, आपको MOTSWT (Music of the Spheres World Tour) का इवेंट दिखेगा। उस पर क्लिक करें।

3. इवेंट का विवरण देखें

Coldplay Ahmedabad concert का पूरा विवरण देखें जैसे कि तारीख, समय, वेन्यू और टिकट की कीमतें. सुनिश्चित करें कि यह आपके लिए सही इवेंट है।

4. सिर्फ टिकट की उपलब्धता चेक करें

जैसे ही इवेंट पर क्लिक करेंगे, आपको टिकट के प्रकार (General, VIP, etc.) के ऑप्शन दिखाई देंगे. अपनी पसंद के अनुसार सीट चुनें और “Buy Now” या “Book Now” पर क्लिक करें।

Read More: PM Awas Yojana Apply Online: मोदी सरकार ने बढ़ाया पीएम आवास योजना का दायरा, अब इन्हें भी मिलेगा योजना का लाभ, जानिए कैसे ​करें आवेदन

5. अपना विवरण भरें

अपना नाम, ईमेल, और फोन नंबर भरें। अगर कोई डिस्काउंट या कूपन कोड है, तो उसे भी यहां अप्लाई कर सकते हैं।

6. भुगतान करें

अब, आपको भुगतान के लिए विकल्प दिखाए जाएंगे (क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, आदि)। अपनी पसंदीदा भुगतान विधि चुनें। भुगतान करते ही आपको टिकट की कन्फर्मेशन मिल जाएगी और ईमेल/एसएमएस के माध्यम से टिकट का विवरण प्राप्त होगा।

7. टिकट डाउनलोड या स्क्रीनशॉट ले

बुकिंग के बाद, अपना टिकट डाउनलोड कर लें या स्क्रीनशॉट ले लें। यह कन्फर्मेशन आपको इवेंट में प्रवेश के लिए जरूरी होगा।

Read More: Jhansi Medical College Fire: देखिए जले हुए बच्चों की लाशें हाथ में लेते इस शख्स की हालत, फट जाएगा कलेजा, शवों के ढेर में अपनों को तलाशते रहे परिजन 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers